क्रिकेट के लिए फैन्स में रन, रिकॉर्ड्स और खेल के लिए दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन कई बार मैदान पर एेसे हादसे हो जाते हैं तो न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि फैन्स को भी अंदर तक झकझोर देते हैं। अब तक कई एेसे खिलाड़ी हुए हैं, जो मैदान पर अपनी जान गंवा चुके हैं। आइए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो मैदान पर तो आए, लेकिन जिंदा पवेलियन नहीं लौट सके।
फिल ह्यूज: 25 साल के फिल ह्यूज की मौत पूरे क्रिकेट जगत के लिए सदमे से कम नहीं थी। साउथ अॉस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मैच के दौरान उनके सिर पर एक बाउंसर लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी एक धमनी (आर्टरी) फट गई थी। दो दिनों के बाद उनकी मौत हो गई थी। पूरी अॉस्ट्रेलियाई टीम उनकी मौत में गमगीन थी। विराट कोहली भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

जुल्फिकार भट्टी: 22 के इस खिलाड़ी का अचानक दुनिया से जाना भी क्रिकेट जगत के लिए झटका था। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की छाती पर गेंद लगी थी और वह वहीं गिर गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें डेड अॉन अराइवल घोषित कर दिया गया था।

रिचर्ड ब्यूमोंट: इंग्लैंड के इस 33 साल के खिलाड़ी की मौत भी अचानक ही हुई थी। उस दिन उन्होंने 5 विकेट लेने का जश्न मनाया था, लेकिन इसके बाद हार्ट अटैक आने पर वह मैदान पर गिर गए। उन्हें तुरंत बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें कुछ देर बाद ही मृत घोषित कर दिया गया।

रमन लांबा: भारत के इस पूर्व खिलाड़ी के सिर में ढाका में एक क्लब मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए सिर में गेंद लगी थी। वह शॉर्ट लेग पर खड़े थे, जो बल्लेबाज के करीब होता है। गेंद लगने के कारण उनके सिर में गहरी चोट आईं और वे तीन दिन तक कोमा में रहे और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अब्दुल अजीज: महज 18 साल की उम्र में दुनिया के जाने वाले अजीज का निधन हर किसी के लिए हैरत की बात थी। पाकिस्तान के कराची में मैच के दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज के गेंद सीने में लगी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और डेड अॉन अराइवल घोषित कर दिया गया।

