Lakshya Sen Wins: लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में लय में लौटते दिख रहे हैं। इस खिलाड़ी ने शुक्रवार को पुरुष सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइल में जगह बनाई। कॉमनवेल्थ चैंपियन ने मलेशिया के लियोंग जुन हाओ पर सीधे गेम में जीत दर्ज की। वहीं किरण जॉर्ज का परीकथा जैसा सफर क्वार्टफाइनल में ही खत्म हो गया।

लक्ष्य सेन सीजन में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे

अल्मोड़ा के 21 साल के लक्ष्य ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के क्वालीफायर को 21-19, 21-11 से हराया। इस जीत से वह इस सीजन में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे है। इसे पहले वह इंडोनेशिया मास्टर्स में क्वार्टरफाइनल में हार गये थे। अब सेमीफाइनल में सेन का सामना चीन के पांचवें वरीय लु गुआंग जु और थाईलैंड के दूसरे वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

किरन जॉर्ज का सफर हुआ खत्म

वहीं एक अन्य पुरुष एकल मैच में किरण जॉर्ज का सफर फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 16-21, 17-21 से हारकर समाप्त हो गया। किरण जॉर्ज इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से काफी हैरान किया। उन्होंने पहले राउंड में चीन के वर्ल्ड नंबर नौ खिलाड़ी को मात दी थी। इसके बाद राउंड ऑफ 16 में जॉर्ज ने मलेशिया मास्टर्स के फाइनलिस्ट वेंग होंगयांग को लगातार 2 गेम में 21-11 और 21-19 के स्कोर पर हराया।

महिला वर्ग में खत्म हो चुकी है भारतीय चुनौती

भारत की साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा एकतरफा मुकाबला में लगातार 2 गेम में हारे। साइना का मुकाबला चीन के ही बिंगजियाओ के खिलाफ हुआ। बिंगजियाओ ने सेना को 2 गेम में 21-11 और 21-14 के स्कोर पर करारी हार दी। वहीं, भारत की अश्मिता चालिहा का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ हुआ। मारिन ने चालिहा को 21-18 और 21-13 से हराया।