Indians in Thailand Open: भारत के युवा बैडमिंडन खिलाड़ी किरन जॉर्ज का थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले राउंड में बड़े उलटफेर के बाद किरन ने गुरुवार को यहां चीन के दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग येंग को हराकर पहली बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। उनके अलावा अश्मिता चिल्हा भी प्री-क्वार्टरफाइल में पहुंची थी लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई थी।
किरन ने पहली बार क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 59वें नंबर के खिलाड़ी किरन ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले चीन के खिलाड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में 39 मिनट में 21-11, 21-19 से हराया। यह पहला मौका होगा जब यह खिलाड़ी किसी बीडब्ल्यूएफ 500 के टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल खेलेगा। किरन शुक्रवार को अंतिम आठ के मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस और फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
अश्मिता को मिली हार
महिला सिंगल्स वर्ग में अश्मिता चालिहा को पूर्व प्री क्वार्टरफाइल में ओलंपिक और तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ 18-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। हाल में स्लोवेनिया ओपन का खिताब जीतने वाले दुनिया के 11वें नंबर के पूर्व खिलाड़ी समीर वर्मा को भी डेनमार्क के मैग्नस योहानसेन के खिलाफ 15-21 15-21 से हार झेलनी पड़ी।
पीवी सिंधु पहले ही दौर में बाहर
इससे पहले बुधवार को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु को पहले दौर में ही 62 मिनट चले मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ 8-21 21-18 18-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। टोक्यो ओलंपियन प्रणीत को भी फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ 14-21 16-21 से हार झेलनी पड़ी। ओरलियंस मास्टर्स के विजेता प्रियांशु राजावत भी पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे।