क्रिकेट में यह टेस्ट क्रिकेट का है। लगभग सभी बड़ी टीमें इस समय टेस्ट मैच खेल रही हैं। टेस्ट क्रिकेट के फैब 4 भी इस समय एक्शन में हैं। भारत के विराट कोहली, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक साथ एक ही दिन एक्शन में हैं। जानें इनमें से कौन हिट रहा और कौन फ्लॉप रहा।

विराट कोहली नहीं कर पाए कुछ खास

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड में आमने-सामने हैं। शुक्रवार को भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 8 गेंदों में सात रन बनाए। वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। विराट ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली थी। फैब 4 में शामिल स्टीव स्मिथ पहले दिन तक बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू नहीं हुई है।

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल मैच की पहली गेंद पर आउट, मिचेल स्टार्क ने कपिल देव-रिचर्ड हेडली को छोड़ा पीछे

केन विलियमसन ने बनाए 37 रन

वहीं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम भी वेलिंगटन में आमने-सामने हैं। यह सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है। इंग्लैंड की टीम ने 54.4 ओवर में 280 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन के तीसरे सेशन में केन विलियमसन ने 56 गेंदों में 37 रन बनाए। वह ब्रायडन कार्स की गेंद पर ओली पोप को कैच दे बैठे। क्राइस्टचर्च के टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था।

जो रूट भी हुए फ्लॉप

वहीं इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी क्रीज पर उतरे और कुछ कमाल नहीं कर सके। पहले दिन वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। रूट ने सात गेंदों में तीन रन बनाए। वह 11वें ओवर में नैथन स्मिथ का शिकार बने। नैथन की गेंद पर रूट डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे। मिचेल ने पहली स्लिप पर उड़ते हुए कैच लपका।