टेनिस स्टार बारबोरा क्रेजिसिकोवा खेल की दुनिया का बड़ा नाम है। उनके नाम खिताब, उनकी कामयाबी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग यह बताने के लिए काफी है कि उन्होंने खेल के दम पर क्या कुछ कमाया है। इस सबके बावजूद जब उनके खेल के अलावा उनके शरीर पर टिप्पणी की गई तो खिलाड़ी भड़क गई। उन्होंने न सिर्फ बयान देने वाले को बल्कि उन सभी को सबक दिया जो कि महिला खिलाड़ियों इस तरह की टिप्पणी दिया।
टेनिस कमेंटेटर का बयान वायरल
ि
टेनिस चैनल पर कमेंट्री करते हुए पत्रकार जॉन वरथिम ने बारबोरा के माथे को लेकर टिप्पण की थी। उन्होंने कहा, ‘आपको क्या लगता है, मैं क्या हूं? बारबोरा क्रेजिसिकोवा। मेरा माथा देखो, ऐसा लग रहा है कि क्रेजिसिकोवा और जेंग कोर्ट पर हों। एक नहीं आठ माथे है।’ यह बयान बारबोरा को पसंद नहीं आया। उन्होंने इसे अनप्रोफेशनल कमेंट्री बताया।
बारबोरा ने एक्स पर निकाली भड़ास
बारोबरा ने एक्स पर लिखा, ‘आप हाल ही में टेनिस चैनल पर डब्ल्यूटीए फाइन्स के दौरान मेरी अपियरेंस (शारीर की बनावट) को लेकर बयान दिया गया है न कि मेरे खेल पर।एक एथलीट के तौर पर मैंने इस खेल को बहुत कुछ दिया है और यह देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पहली बार नहीं है जब खेल की दुनिया में ऐसा हुआ है। मैं ज्यादातर समय कुछ नहीं बोलती हूं, हालांकि मुझे लगता है कि यह समय है कि स्पोर्ट्स मीडिया में इज्जत और प्रोफेशनल होने को लेकर बात की जाए।’
उन्होंने कहा, ‘इस तरह के लम्हे आपको खेल और खिलाड़ियों की डेडिकेशन से दूर करते हैं। मुझे टेनिस खेलना बहुत पसंद है। मैं चाहती हूं कि इसे इस तरह दिखाए जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए किए गए कमिटमेंट को दिखाए।’
जॉन विरथिम को इस बयान को देने के कारण अनिश्चित समय के लिए पैनल से हटा दिया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘टेनिस चैनल यह मानता है कि सभी के लिए इज्जत होनी चाहिए। इस बार ऐसा नहीं हुआ। हमने बारबोरा से भी माफी मांगी है।’ जॉन विरथिम ने भी इसके लिए एक्स पर माफी मांगी और कहा कि उनका वह मतलब नहीं था जो निकाला गया लेकिन वह इसके लिए माफी मांगती है।