Pro Kabaddi 2019 Live Score, Telugu Titans vs Bengaluru Bulls Live Score Streaming Online: तेलुगू टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग मैच खेला गया। इस मैच को बेंगलुरु बुल्स 26-47 से अपने नाम किया। तेलुगू टाइटंस इस सीजन अभी तक एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सकी है। तीन लेग समाप्त होने वाला है लेकिन टीम के लिए जीत का खाता खुलना अभी भी बाकी है।

तेलुगू ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि यूपी योद्धा के खिलाफ वह जीत के काफी करीब पहुंचकर जीत से चूक गए और मैच बराबरी पर आकर समाप्त हुआ। टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इन सभी मुकाबलों में निराशाजनक रहा।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1715″]

Live Blog

20:09 (IST)08 Aug 2019
दूसरी बार ऑल आउट टाइटंस

दूसरे हाफ में एक बार फिर बुल्स ने टाइटंस को ऑल आउट किया। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच 11 प्वॉइंट्स का फासला हो गया है। 

20:04 (IST)08 Aug 2019
बुल्स ने टाइटंस को पछाड़ा

दूसरे हाफ में भी बुल्स ने प्वॉइंटस बटोरने का सिलसिला जारी रखा। टाइटंस को इस सीजन में अभी पहली जीत की तलाश है और आज भी जीत टाइटंस से दूर दिखाई पड़ रही है।

19:57 (IST)08 Aug 2019
पहला हाफ बुल्स के नाम

पहले हाफ में बुल्स के रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 7 प्वॉइंट की बढ़त बना ली है। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक स्कोर 14-21 का है।

19:48 (IST)08 Aug 2019
टाइंटस की टीम ऑल आउट

विशाल भारद्वाज और आकाश चौधरी टाइंटस को ऑल आउट होने से नहीं बचा सकें। बुल्स ने पहले हाफ से पहले टाइटंस को ऑल आउट कर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

19:44 (IST)08 Aug 2019
बुल्स ने 4 प्वॉइंट की बढ़त बनाई

टाइटंस के खिलाफ पहले 10 मिनट के अंदर ही बेंगलुरु बुल्स ने 4 प्वॉइंट की बढ़त बना ली है। दोनों ही टीमें इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मुकाबला कर रही है। 

19:39 (IST)08 Aug 2019
सिद्धार्थ को सुपरटैन का इंतजार

सिद्धार्थ देसाईं का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। 4 मैचों के बाद प्वॉइंट के मामले में वह टॉप पर बने हुए हैं। हालांकि, सिद्धार्थ को अपने पहले सुपरटैन का इंतजार है।

19:34 (IST)08 Aug 2019
सिद्धार्थ को मिला प्वॉइंट

सिद्धार्थ देसाईं ने तेलुगू टाइटंस को मैच का पहला प्वॉइंट दिलाया। इसके बाद बुल्स ने एक प्वॉइंट हासिल कर मुकाबले की शुरुआत बराबरी से की।

19:26 (IST)08 Aug 2019
तेलुगू टाइटंस की टीम

रेडर : अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर : आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर : अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।

19:18 (IST)08 Aug 2019
फॉर्म में खिलाड़ी

बेंगलुरु बुल्स ने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स को मात दी थी तो वहीं तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा के खिलाफ एक जोरदार टाई मैच खेला था।