विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रचते हुए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपना नाम कर लिया। वहीं, इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जो सिडनी में खेला जा रहा था उसमें टीम इंडिया ने मेजबान को फॉलोआन दिया था लेकिन बारिश ने इस मैदान पर विराट जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह सीरीज जीत टीम इंडिया के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक है। इस मैच और सीरीज के हीरो चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया जबकि कप्तान कोहली ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। आइए आपको बताते हैं कि आखिर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं…
भारत की ऐतिहासिक जीतः टीम इंडिया की बात करें तो भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है। इस मामले में इंग्लैंड की टीम सबसे आगे है जिसने 13 बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह कारनामा किया है। वहीं, एशिया की ये पहली टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है। वहीं अगर विदेशी दौरों की बात करें तो अब केवल साउथ अफ्रीका ही एक मात्र ऐसा देश है जहां भारत ने टेस्ट सीरीज न जीता हो।
विराट कोहली के लिए विदेशी दौरे हैं खासः
इसके बाद 2016 में 2-0 से विंडीज को तो 2017 में फिर से श्रीलंका को 3-0 से मात देने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक 12 टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें से उसे 8 में हार का सामना करना पड़ा है और एक अदद जीत टीम को कोहली की कप्तानी में मिली है।
पुजारा दिग्गजों की लिस्ट में शामिलः इन 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर किसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा जलवा देखने को मिला है तो उसका नाम है पुजारा जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। इस खिताब के साथ ही पुजारा ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाजी बन गए हैं। उनके अलावा श्रीकांत, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ को ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है।
वहीं इस शानदार प्रयास के चलते कप्तान कोहली ने सौरव गांगुली के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल ये कप्तान कोहली की चौथी विदेशी सीरीज जीत है, वहीं सौरव गांगुली ने भी 4 ही सीरीज विदेशी दौरे पर जीती है।