India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत को 6 रन से बेहद करीबी जीत मिली। ओवल में मिली इस जीत के बाद भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। भारत के इस करीबी जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शब्बीर अहमद खान ने एक विवादास्पद दावा कर दिया।

भारतीय टीम ने गेंद पर लगाया वैसलीन

5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने थे और इस टीम के 4 विकेट शेष थे, लेकिन सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इस मैच को जीत लिया। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शब्बीर अहमद ने आरोप लगयाा कि भारतीय टीम ने गेंद से छेड़छाड़ की होगी और उन्होंने उस पर वैसलीन लगाई होगी क्योंकि 80 ओवर से ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी गेंद चमकदार दिख रही थी और उन्होंने मैच अधिकारियों से गेंद की जांच के लिए उसे लैब में भेजने का आग्रह किया।

खेल के 5वें दिन भारत ने छोटे से लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया और इसका श्रेय पूरी तरह से सिराज को जाता है जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और उन्होंने विजयी स्पैल फेंका। वहीं दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए थे। इस मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट झटके थे। ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत को 4 विकेट की जरूरत थी और जेमी स्मिथ व जेमी ओवर्टन क्रीज पर थे। ओवर्टन ने लगातार दो चौके लगाकर थोड़ी उम्मीद इंग्लैंड के लिए जगाई थी और फिर इस टीम को 27 रन ही बनाने थे।

इसके बाद सिराज ने एक तेज आउटस्विंगर पर जेमी स्मिथ को आउट कर दिया और फिर तुरंत बाद ओवर्टन को भी पवेलियन भेज दिया और भारत की उम्मीद बढ़ा दी। इसके बाद नई गेंद उपलब्ध होने के बावजूद भारत ने पुरानी गेंद से ही खेलना जारी रखा जो अच्छी स्विंग ले रही थी। इसके बाद गस एटकिंसन और जोश टंग ने साझेदारी करते हुए भारत की टेंशन बढ़ा दी, लेकिन कृष्णा ने टंग को बोल्ड कर दिया। फिर सिराज ने एटकिंसन को अपनी यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और भारत को जीत दिला दी।