इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ शादी कर ली। चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर को शेयर किया। शादी की तस्वीर शेयर करने के बाद फैन्स की तरफ से इन पर खूब कमेंट्स किए गए। बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर चहल को शादी की बधाई दी।
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से इसी साल अगस्त में सगाई की थी। धनश्री वर्मा ने भी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में धनश्री मरुन रंग के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल ने आइवरी कलर की शेरवानी के साथ मरुन रंग की पगड़ी पहनी हुई है।
लॉकडाउन में शुरू हुई थी प्रेम कहानीः धनश्री वर्मा के अनुसार चहल के साथ उनके रिश्ते की शुरुआत इस साल लॉकडाउन में स्टूडेंट और टीचर के रूप में हुई थी। धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि चहल ने यूट्यूब पर उनके डांस के कुछ वीडियो देखे थे। चहल लॉकडाउन डांस के साथ ही कुछ नई चीजें सीखना चाहते थे। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।
चहल को बचपन में ‘पसंद’ थी गधे की सवारी, कपिल के शो पर बताई थी मजबूरी
View this post on Instagram
चहल ने धनश्री से गुरुग्राम में पारंपरिक तरीके से शादी की। शादी में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी मौजूद थे। धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस कपल के साथ अपनी फोटोज भी शेयर कीं।
आईपीएल में चहल के साथ दुबई में थी मौजूदः इस आईपीएल के दौरान धनश्री चहल के साथ दुबई में मौजूद थीं। वह चहल की टीम आरसीबी को सपोर्ट कर रही थीं। मालूम हो कि धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके वीडियोज को काफी लाइक व कमेंट्स भी मिलते हैं। वह अपनी खुद की कंपनी भी चलाती हैं।
जून 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था डेब्यूः मालूम हो कि युजवेंद्र चहल ने जून 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच मे डेब्यू किया था। 30 वर्षीय स्पिनर तब से अब तक भारत की तरफ से 54 वनडे, 45 टी-20 मैच खेल चुका है। चहल के नाम वनडे में 92 और टी-20 में 59 विकेट दर्ज हैं।