टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों कमाल की लय में हैं। पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो पूरी दुनिया में उन्होंने अपना लोहा मनवाया है। दिन-ब-दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निखरता गया है और उनकी धमक बढ़ती गई है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े बता रहे हैं। इस दशक की बात करें तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कुल 122 शतक जड़े हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाली साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 92 सेंचुरी ही जड़ी है।
2010 से लेकर 2019 के बीच भारतीय टीम ने विश्वविजेता का खिताब पर भी अपना कब्जा जमाया और दशक के आखिरी में उसे हताशा भी हाथ लगी। लेकिन, वनडे में शतकों के मामले में इस टीम का कोई जोड़ ही नहीं है। इससे पहले किसी भी टीम ने एक दशक में 100 या इससे ज्यादा वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़े हैं। वहीं, मौजूदा टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस दशख में 43 शतक अकेले ही ठोक दिए हैं।
हर दशक बढ़ता दबदबाः टीम इंडिया के निखार और दमदारी का प्रमाण इसी बात से है कि 1990 के दशक में भारतीय टीम ने 64 वनडे शतक लगाए और इस मामले में दूसरे नंबर पर पड़ोसी देश पाकिस्तान रहा जिसके बल्लेबाजों ने 54 शतक लगाए। वहीं, 2000 के दशक में भारतीय बल्लेबाजों के बैट से 88 वनडे शतक निकले और 82 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर रही। जबकि 2010-19 की बात करें तो 122 के आंकड़े को छूकर भारतीय बल्लेबाजों ने शतकों का शतक पूरा कर लिया और अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
