Team India Selectors Interview: अशोक मल्होत्रा की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने सोमवार को टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता पद के आवेदकों के इंटरव्यू में भविष्य की योजना से जुड़े सवाल किए, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम की कप्तानी, विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विकल्प के अलावा अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों और युवा स्पिनरों से जुड़े सवाल प्रमुख थे।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक सीएसी (CAC) ने उम्मीदवारों से पूछा कि ‘रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी प्रारूपों में तीन साल की नेतृत्व योजना क्या होनी चाहिए? आने वाले समय के लिए वह कौन से स्पिनर है जो सभी प्रारूपों में टीम का प्रतिनिधित्व कर सकता है?, 2022 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम में क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है, जिसे राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार है?’,ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में क्या केएस भरत (KS Bharat) के अलावा विकेटकीपिंग के लिए कोई अन्य विकल्प हो सकता है, जिसे टेस्ट में आजमाया जा सकता है?’

चेतन शर्मा के अलावा किसने दिया इंटरव्यू

बोर्ड रविवार को की समीक्षा बैठक में भाग लेने वाले चेतन शर्मा (Chetan Sharma) सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष फिर बन सकते हैं। बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘चेतन शर्मा (Chetan Sharma) अध्यक्ष पद के लिए पसंदीदा हैं और हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) भी इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए। इसलिए उत्तर और मध्य क्षेत्र ने इनके चुने जाने की संभावना प्रबल है। जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष एस शरत को भी बीसीसीआई (BCCI) के शीर्ष अधिकारियों द्वारा आवेदन करने के लिए कहा गया था। वह युवा प्रतिभा के बारे में अच्छी समझ रखते है।’’  

सिर्फ एक साल का करार

पूर्व ओपनर बल्लेबाज एसएस दास, पूर्वी क्षेत्र के का प्रतिनिधित्व के लिए मजबूत उम्मीदवार है जबकि  गुजरात के मुकुंद परमार  पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकते है। पता चला है कि बीसीसीआई इस बार किसी भ्रम की स्थिति से बचने के लिए चयनकर्ताओं को सिर्फ एक साल का करार देगी। सूत्र ने कहा, ‘‘विश्व कप पर ध्यान देते हुए इस बार एक साल का अनुबंध होगा।’’