खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच भी किसी टीम को सफल बनाने में बड़ी भूमिका अदा करते हैं। उनका अनुभव और अनुशासन खेल और खिलाड़ी दोनों को निखारता है। क्रिकेट की बात करें तो कोच की भूमिका काफी अहम होती है जो टीम के चयन से लेकर खिलाड़ियों को तकनीक रूप से और बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं।

इसलिए कोच पर भी टीमें काफी पैसा खर्च करती हैं। कमाई के लिहाज से देखें तो कोच की तनख्वाह भी कुछ कम नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर कौन सी टीम अपने कोच पर कितना पैसा खर्च करती है और कमाई के मामले में किस टीम के कोच का नाम सबसे ऊपर आता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बात करें तो उसे दुनिया की अमीर क्रिकेट संस्थाओं में गिना जाता है। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की बात करें तो वो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट कोच भी हैं। यही नहीं उनकी और बाकी टीमों के कोचों की कमाई के बीच बड़ा अंतर भी है।

वर्ल्ड चैंपियन टीम के कोच से तीन गुना ज्यादा है तनख्वाहः मौजूदा क्रिकेट चैंपियन इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम के कोच ट्रेवर बेलिस को करीब 3.73 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर की बात करें तो उन्हें करीब 4.66 करोड़ रुपये मिलते हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री की बात करें तो उनकी कमाई करीब 9.7 करोड़ रुपये है। ये इंग्लैंड के कोच से लगभग तीन गुनी और ऑस्ट्रेलिया के कोच से दो गुनी ज्यादा है।