भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल हो रहे हैं। फैंस उनपर पैसे के लिए ईमान बेचने तक का आरोप लगा रहे हैं। इसकी वजह है गौतम गंभीर का एक्स पोस्ट।

गौतम गंभीर ने एक्स पर किया पोस्ट

गंभीर ने एक्स पर एक एड के लिए पोस्ट किया। उन्होंने इस एड से एक फैंटेसी टीम ब्रांड को प्रमोट किया। पोस्ट की तस्वीर में वह खुद भी नजर आ रहे हैं। अब यही पोस्ट के गंभीर के लिए परेशानी का कारण बन गया है। गंभीर कुछ समय पहले तक बेटिंग और तंबाकू के एड करने वालों की आलोचना करते थे और फैंस उन्हीं बयानों को याद दिला रहे हैं।

गंभीर हुए फैंस के गुस्से के शिकार

एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि गौतम गंभीर नबहुत लेक्चर देते हैं कि तंबाकू के एड करना सही नहीं है लेकिन खुद बेटिंग ऐप को प्रमोट कर रहे हैं। ईमान कहा है आपका। युवाओं के लिए आपकी अच्छी सोच कहां है। ऐसा लगता है कि जो कोई जितने लेक्चर देता है वह उतना ही कैश के पीछे है।’ एक अन्य यूजर ने ये भी लिखा कि, ‘पैसे के लिए मैं अपना ईमान बेच देता हूं ।आपके पुराने स्टेटमेंट को डाल रहा हूं थोड़ा ध्यान दे लीजिएगा।’ एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि इस तरह के एड गंभीर को सूट नहीं करता।

बेटिंग ऐप के प्रमोशन के खिलाफ थे गौतम गंभीर

गंभीर ने इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज में कहा था कि सौरव गांगुली को बेटिंग ऐप को प्रमोट नहीं करना चाहिए। उस समय गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा, “अगर बीसीसीआई अध्यक्ष (गांगुली) ऐसा कर रहे हैं, तो आप दूसरे खिलाड़ियों से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे ऐसा न करें। अगर वह कहते हैं कि किसी को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, तो मुझे लगता है कि सभी को इसका पालन करना चाहिए। भारत में भारत में इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। यह राज्यवार नहीं हो सकता। और किसी को भी इसका समर्थन करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए ‘