टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को नया हेड कोच मिल चुका है। गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे के साथ अपनी इस नई पारी की शुरुआत करेंगे। गंभीर के कोच बनने के बाद उनके शिष्य ने भी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है। हालांकि इस नई पारी का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। गंभीर को मेंटॉर मानने वाले चेतन साकरिया ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी।
गौतम गंभीर ने चेतन को केकेआर से जोड़ा
गौतम गंभीर साल 2024 के सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बने थे। ऑक्शन के दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज चेतन साकारिया को 50 लाख रुपए की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा। चेतन गंभीर को अपना मेंटॉर मानते हैं और उन्होंने केकेआर कैंप में उनसे काफी कुछ सीखा।
चेतन ने की शादी
चेतन भले ही टीम इंडिया में शामिल न हो पाए हो लेकिन उन्होंने निजी जिंदगी में एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने 14 जुलाई को मंगेतर मेघना जामबूचा से शादी की। दोनों ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी। इस शादी में चेतन के करीबी दोस्त भी शामिल हुए।
शादी के 10 दिन बाद शेयर की तस्वीर
चेतन ने शादी के लगभग 10 दिन बाद सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की इस नई पारी के बारे में फैंस को बताया। उन्होंने लिखा, ‘वह दिन जब मैं तुम्हारा हो गया और तुम मेरी हो गई।’ चेतन की इस पोस्ट पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘क्या चेतन भाई, बुलाया भी नहीं।’ चेतन आईपीएल में सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेले थे। चेतन की शादी की पहली तस्वीर उनके साथी खिलाड़ी जयदेव उनादकट ने शेयर की थी। उन्होंने चेतन को जिंदगी के नए स्पैल के लिए बधाई दी थी।
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं चेतन
चेतन साकारिया भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू और वनडे कर चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वनडे में दो औऱ टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट हासिल किया है। हालांकि वह टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब नहीं रहे।