IND vs BAN Dhaka Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच (IND vs BAN 2nd Test) जीतने के लिए टीम इंडिया (Team India) को 145 रन का टारगेट मिला है। केएल राहुल की अगुआई वाली टीम (KL Rahul led Team) 45 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है। जीत के लिए टीम को केवल 100 रन चाहिए, लेकिन हालात ऐसे हैं कि बांंग्लादेश (Bangladesh) का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। एक तरफ टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने के सपने देख रही है और दूसरी तरफ वह 9वें नंबर की टेस्ट टीम के खिलाफ संघर्ष कर रही है।

बांग्लादेश के स्पिनर्स शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), ताइजुल इस्लाम (Taijul Islam) और मोहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों के हाथ पांव फूल गए। मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट झटके हैं। वहीं शाकिब को 1 विकेट मिला है। ताइजुल ने भले ही विकेट न लिए हों लेकिन 8 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए हैं। टीम इंडिया (Team India) का टॉप ऑर्डर ऐसा डिफेंसिव मोड में दिखा मानो 145 नहीं 500 रनों का टारगेट मिला हो।

विराट कोहली से पहले अक्षर पटेल क्यों आए (Why Axar Patel Promoted ahead of Virat Kohli)

बल्लेबाज ही नहीं टीम इंडिया (Team India) का थिंक टैंक ही डिफेंसिव अप्रोच के अपनाया हुआ है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सस्ते में 2 विकेट गिरने के बाद अपने बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को भेजना है। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा कि यह फैसला समझ के परे है। हालांकि; अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की। वह 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अभी तक पारी में 4 चौके लगे हैं और 3 चौके उन्होंने ही लगाए हैं।

दबाव में बिखरा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर (Team India Top Order failed in pressure)

टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (Shubhman Gill) के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। बांग्लादेश ने रिव्यू लिया, लेकिन वह बच गए। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज संघर्ष करता दिखा और 35 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गया। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का खराब फॉर्म जारी है। वह 7 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) 12 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली (Virat Kohli) 22 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया की आस अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर टिकी है। दोनों ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी।

बांग्लादेशी बल्लेबाजों से लेनी चाहिए थी सीख ( Indian batsmen should have taken lesson from Bangladesh)

बांग्लादेश की टीम ने 113 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद लिटन दास और पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 231 तक पहुंचा दिया। नुरुल हसन 29 गेंद पर 31 रन और तस्कीन अहमद 46 गेंद पर 31 रन ने तेजी से रन बनाए। इससे टीम के बल्लेबाजों के सबक लेनी चाहिए थी और रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ विकेट बचाने की कोशिश में टीम पर दबाव डाल दिया।