श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का मनोबल इस वक्त काफी ऊंचा है। कप्तान कोहली और उनकी टीम काफी जोश में है। वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हौसले पस्त हैं। टीम इंडिया अगर तीसरा मैच भी जीत लेती है तो विराट कोहली सीरीज जीत की हैट्रिक लगा देंगे। बता दें कि 2016 से लेकर अब तक विराट कोहली की कप्तानी में भारत लगातार पिछली 9 सीरीज (टेस्ट और वनडे मिलाकर) जीता है।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2016 से लेकर अब तक लगातार 7 टेस्ट सीरीज और दो वनडे सीरीज अपने नाम की है। कोहली को वनडे टीम की कमान 2017 में सौंपी गई थी। मतलब इस वक्त वह भारत के फुलटाइम कैप्टन बने। तब से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-1 और श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती अब पांच वनडे मैचों की सीरीज में तीसरा मैच जीतते ही कोहली बतौर फुलटाइम कप्तान हैट्रिक लगाने जा रहे हैं।

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 45) ने एक बार फिर बताया कि उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है। धोनी ने भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 53) के साथ मिलकर पल्लेकेले स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के मुंह से जीत छीनते हुए भारत को तीन विकेट से विजयी बनाया था।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश आ गई और भारत को 47 ओवरों में 231 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने सात विकेट खोकर 44.2 ओवरों में हासिल कर लिया।

हालांकि उसकी इस जीत में श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज अकिला धनंजय रोड़ा बना गए थे, जिन्होंने छह विकेट लेकर एक समय भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 131 रन कर दिया था। लेकिन धौनी और भुवनेश्वर ने मिलकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया और अपनी टीम को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे कर दिया। भुवनेश्वर का यह वनडे में पहला अर्धशतक है।