Team India Announced for T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का सोमवार को ऐलान हो गया। साल 2021 में यूएई में पिछली बार यह टूर्नामेंट खेला गया था तब विराट कोहली टीम के कप्तान और रवि शास्त्री कोच थे। इस बार टीम रोहित शर्मा की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया जाएगी। वहीं कोच राहुल द्रविड़ हैं। मेन इन ब्लू के लिए 2021 का टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा था। टीम नॉतआउट स्टेज तक पहुंचनें में विफल रही थी। ऐसे में आइए नजर डालते हैं पिछली बार की टीम और इस बार की टीम में क्या अंतर है।

बल्लेबाजी में एक बदलाव

बल्लेबाज के तौर पर 2021 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और ऋषभ पंत को मौका मिला था। इनमें राहुल, किशन और पंत विकेटकीपर थे। इस बार इशान को मौका नहीं मिला है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने अबतक के अपने टी-20 करियर में बतौर ओपनर बल्लेबाजी की है।

रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर को मिला मौका

बतौर ओनपर रोहित और केएल के अलावा टीम के पास विराट कोहली का ऑप्शन है, जिन्होंने एशिया कप में इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर पंत के अलावा दिनेश कार्तिक भी टीम में हैं। राहुल भी जरूरत पड़ने पर यह भूमिका निभा सकते हैं। रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हैं। ऐसे में अक्षर पटेल को उनकी जगह चुना गया है। इसके अलावा बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और रविचंद्रन अश्विन हैं। शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं मिला है।

सबसे ज्यादा गेंदबाजी में बदलाव

साल 2021 वर्ल्ड में गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला था। शमी तब से टी-20 में नहीं खेले हैं और उन्हें स्टैंडबाय में रखा गया है। वहीं राहुल चाहर और वरुण भी तभी से टीम से बाहर हैं। इस बार बुमराह और भुवनेश्वर को मौका मिला है। वहीं युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह का चयन हुआ है।

2021 टी-20 वर्ल्ड कप की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

2022 टी-20 वर्ल्ड कप की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।