एशियन गेम्स 2023 के लिए 14 जुलाई 2023 (शुक्रवार) को महिला और पुरुष दोनों भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान चयनकर्ताओं ने कर दिया। टीम का ऐलान रात 11 बजे किया गया। इसे लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया है। बीते कुछ समय से चयनकर्ता टीम का ऐलान रात में ही करते हैं। इसके अलावा प्रेस कॉनफ्रेंस भी नहीं होती। ऐसे में सवाल हो रहा है कि क्या चयनकर्ता मीडिया के सवालों से बचन के लिए ऐसा करते हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में इसे लेकर कुछ अहम सवाल किए हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशियन गेम्स को चुनी गई टीम पर अपनी राय देते हुए कहा, ” चलिए आज इस टीम की चर्चा कर लेते हैं, जो टीम बनाई है सेलेकटर्स ने। पहली बात तो मुझे एक बात बड़ी दिलचस्प लगती है और क्यों होता है इसका मेरे पास जवाब नहीं है। यार रात 11 बजे टीम क्यों अनाउंस करते हो? आप चयनकर्ताओं की मीटिंग सुबह भी कर सकते हो। शाम को खत्म कर सकते हो। 11 बजे अनाउंस कर रहे हो थोड़ा सा… “

चयनकर्ता प्रेस का सामना नहीं करते

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “दूसरी बात ये कि एक और जो नया फार्मूला चला है कि चयनकर्ता जो रहते हैं उनका प्रेस से सामना नहीं होता। आपने टीम अनाउंस कर दी। आपसे कोई सवाल नहीं पूछता कि भाई इसका नाम क्यों नहीं है? इसका नाम क्यों है? आप क्या सोच रहे हैं? क्या नहीं सोच रहे हैं? ये बात जेहन में रहती है।”

एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच

19वें एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगजाऊ शहर में होगा। क्रिकेट झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। युवा पुरुष टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी। वहीं महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिमव मावी, शिवम दूबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्लेयर्स- यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी

स्टैंडबाय खिलाड़ी – हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर।