IPL Auction 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को आईपीएल 2025 की नीलामी में खरीदने के लिए पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद के बीच जबरदस्त जंग हुई, लेकिन आखिर में काव्या मारन की टीम ने बाजी मार ली। मुंबई ने भी उन पर बोली लगाई, लेकिन वो बाद में पीछे हट गई। हैदराबाद ने इशान के लिए सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 11.25 करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ा।
इशान किशन को हैदराबाद ने खरीदा
इशान किशन के आईपीएल करयिर की शुरुआत 2016 में हुई थी और तब वो गुजरात लायंस टीम का हिस्सा बने थे और इस टीम के साथ हो 2017 तक रहे। इसके बाद यानी साल 2018 में इशान को मुंबई इंडियंस ने खरीदा और उन्हें 6.20 करोड़ रुपये मिले थे। मुंबई के साथ इस कीमत पर वो 2021 तक जुड़े रहे, लेकिन फिर साल 2022 में मुंबई ने इशान के लिए 15.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए रिटेन किया और 2024 तक वो इस टीम का हिस्सा रहे।
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले मुंबई ने इशान किशन को रीलिज कर दिया और इस बार की नीलामी में उन्हें हैदराबाद ने खरीदा। इशान किशन बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज हैं साथ ही वो विकेटकीपिंग भी करते हैं। इशान और मुंबई का साथ 7 साल तक बना रहा, लेकिन अब वो अगले सीजन में हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इशान ने 105 मैचों में 2,644 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने इतने ही मैचों में विकेट के पीछे 51 कैच लिए हैं और 5 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।