IPL Auction 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्ड हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। शमी इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्हें आईपीएल 2025 के लिए इस टीम ने रिटेन नहीं किया था। शमी का प्रदर्शन इस टीम के लिए पहले दो सीजन में शानदार रहा था और शमी इंजरी की वजह से आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए थे। इस बार की नीलामी में हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।
सिराज को गुजरात ने खरीदा
आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी गेंद से अब आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए नजर आएंगे। गुजरात में आने से पहले सिराज आरसीबी टीम का अहम हिस्सा आईपीएल 2024 तक थे, लेकिन इस टीम ने उन्हें भी रिटेन नहीं किया था। सिराज इस बार नीलामी का हिस्सा बने और उन्हें गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा। सिराज को खरीदने के लिए गुजरात ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई थी और आखिर में उन्हें खरीदने में सफलता हासिल कर ली।
मिलर बने लखनऊ टीम का हिस्सा
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को आईपीएल 2025 के लिए गुजरात ने रीलिज कर दिया था। डेविड मिलर ने आईपीएल 2024 में इस टीम के लिए ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और इंटनेशनल स्तर पर भी वो अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहे थे। ज्यादातर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज को इस बार लखनऊ ने खरीदने में सफलता हासिल की और उन्हें 7.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया।