Tamil Thalaivas vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के रोमांचक मैच में चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में शनिवार को तमिल थलाइवाज को 32-21 से हरा दिया। पहले 7 मिनट में ही बुल्स ने तमिल को ऑल आउट के करीब पहुंचा दिया था। तमिल के लिए मंजीत छिल्लर ने टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे और टीम ऑल आउट हो गई। पहले 7 मिनट में पिछड़ने के बाद तमिल को राहुल चौधरी और अजय ठाकुर ने मैच में वापस लाने का काम किया। पहले हाफ में बुल्स ने तमिल पर 7 अंक की बढ़त बना ली थी।
दूसरे हाफ में तमिल ने अच्छी वापसी की। तमिल ने खेल के 7 मिनट पहले अंकों को फासला कम करते हुए सिर्फ दो अंकों का अंतर कर दिया। सौरभ नंद ने अजीत को आउट कर बेंगलुरु बुल्स के लिए हाइफाइव पूरा किया। यह उनके करियर का दूसरा हाइव फाइव रहा। बुल्स की ओर से पवन ने अपना सुपरटैन पूरा किया। पवन के करियर का ये 18वां सुपरटैन रहा। वहीं इस सीजन में यह उनका पांचवां सुपरटैन रहा।