Tamil Thalaivas Pro Kabaddi 2018 Team Players List, Squad, Schedule, Captain, Matches List, Ranking, Time Table: प्रो कबड्डी सीजन-6 की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने जा रही है। अपने कप्तान अजय ठाकुर के नेतृत्व में तमिल थलाइवाज कुछ नया करके लीग में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेगी। पिछले सीजन में उसे केवल अपने कप्तान का सहारा था, लेकिन इस बार वह नए खिलाड़ियों के साथ नई शुरुआत की कोशिश करेगी। तमिल थलाइवास के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जिनकी बदौलत टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में घरेलू टीम तमिल थलाइवाज का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स से होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए एक-दूसरे से जद्दोजहद करेगी। प्लेऑफ मुकाबले कोच्चि और मुंबई में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला पांच जनवरी को मुम्बई में होगा।
7 अक्टूबर:
तमिल थलाइवाज वर्सेज पटना पाइरेट्स
8 अक्टूबर:
तमिल थलाइवाज वर्सेज यूपी योद्धा
9 अक्टूबर:
तमिल थलाइवाज वर्सेज तेलुगू टाइटंस
10 अक्टूबर:
तमिल थलाइवाज वर्सेज बेंगलुरु बुल्स
11 अक्टूबर:
तमिल थलाइवाज वर्सेज बंगाल वॉरियर्स
17 अक्टूबर:
बेंगलुरु बुल्स वर्सेज तमिल थलाइवाज
23 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज तमिल थलाइवाज
26 अक्टूबर:
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स वर्सेज तमिल थलाइवाज
Patna Pirates Kabaddi Team Players List, Squad
2 नवंबर:
यूपी योद्धा वर्सेज तमिल थलाइवाज
14 नवंबर:
तमिल थलाइवाज वर्सेज हरियाणा स्टीलर्स
15 नवंबर:
यू मुम्बा वर्सेज तमिल थलाइवाज
20 नवंबर 2018:
तमिल थलाइवाज वर्सेज तेलुगू टाइटंस
21 नवंबर 2018:
पटना पाइरेट्स वर्सेज तमिल थलाइवाज
24 नवंबर 2018:
बेंगलुरु बुल्स वर्सेज तमिल थलाइवाज
27 नवंबर 2018:
तमिल थलाइवाज वर्सेज तेलुगू टाइटंस
Pro Kabaddi League 2018 Schedule, Teams, Players List
30 नवंबर 2018:
तमिल थलाइवाज वर्सेज पटना पाइरेट्स
6 दिसंबर 2018:
दबंग दिल्ली वर्सेज तमिल थलाइवाज
9 दिसंबर 2018:
तमिल थलाइवाज वर्सेज जयपुर पिंक पैंथर्स
14 दिसंबर 2018:
बंगाल वॉरियर्स वर्सेज तमिल थलाइवाज
15 दिसंबर 2018:
यूपी योद्धा वर्सेज तमिल थलाइवाज
23 दिसंबर 2018:
बंगाल वॉरियर्स वर्सेज तमिल थलाइवाज
टीम मालिक: आई क्वेस्ट एंटरप्राइसिस प्राइवेट लिमिटेड और ब्लास्टर्स स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड
टीम: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।