अपने दौर के दिग्गज स्पिनर रहे ईरापल्ली प्रसन्ना का कहना है कि विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का कप्तान बना देना चाहिए और महेंद्र सिंह धोनी सीमित ओवरों के प्रारूप में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलना जारी रख सकते हैं।

गौरतलब है कि धोनी मार्च-अप्रैल में होने वाले विश्व टी-20 में भारत की अगुवाई करेंगे लेकिन प्रसन्ना चाहते हैं कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। भारत धोनी की अगुवाई में पिछली तीन वनडे सीरीज गंवा चुका है। प्रसन्ना ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कोहली को तीनों प्रारूपों में कप्तान बना देना चाहिए। धोनी अब 33-34 साल के हैं और किसी समय हमें कप्तानी में बदलाव करना ही पड़ेगा तो फिर अभी क्यों नहीं।’

प्रसन्ना ने कहा- ‘धोनी खिलाड़ी के रूप में खेलना जारी रख सकता है। आखिर में फैसला धोनी को करना है। यदि आप मुझसे पूछते हो तो धोनी को विकेटकीपर रहने दो और कोहली को कप्तानी सौंप दो। यह टीम के हित में है।’ प्रसन्ना से पूछा गया कि क्या धोनी खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रह सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘यदि आप संपूर्ण परिदृश्य पर गौर करो तो वह साहा की तुलना में बेहतर बल्लेबाज हैं लेकिन विकेटकीपिंग में साहा भी समान रूप से अच्छा है। धोनी बने रह सकता है और आप उनसे स्लॉग ओवरों में 30-40 रन की पारी की उम्मीद कर सकते हो।’