एंड्रयू एमसन

भारत के शीर्ष गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने सोमवार 19 जून 2023 को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप के अंतिम दिन 21.77 मीटर का थ्रो किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। तेजिंदरपाल सिंह तूर ने नया एशियाई रिकॉर्ड अपनी दादी को समर्पित किया है। उनकी दादी का तीन दिन पहले ही निधन हुआ है।

तेजिंदरपाल सिंह ने 21.77 मीटर का थ्रो करने के बाद आंखें बंद कर लीं और अपनी दादी को याद करते हुए आसमान की ओर देखा। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, जब मुझे अहसास हुआ कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ा है, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया। मेरी आंखें नम हो गईं और मैं एक पल के लिए उनके (दादी) बारे में सोच रहा था। मैं यह पदक उन्हें समर्पित करना चाहता हूं।

एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदार हैं तूर

तेजिंदरपाल सिंह तूर इस साल के अंत में होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने के दावेदार हैं। पंजाब के इस एथलीट के लिए कुछ साल उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, जिसकी शुरुआत टोक्यो ओलंपिक से हुई थी। तूर टोक्यो ओलंपिक में कलाई की चोट के कारण फाइनल में पहुंचने में असफल रहे थे। बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। इस कारण वह कुछ समय के लिए एक्शन से दूर हो गए थे।

पिछले साल पत्नी का हुआ था गर्भपात

निजी मोर्चे पर भी तेजिंदरपाल सिंह को काफी दुखों का सामना करना पड़ा है। दिसंबर 2022 में उनकी पत्नी को गर्भपात कराना पड़ा। तूर बताते हैं, काफी झटके लगे हैं। लेकिन मैं हमेशा खुद को हिम्मत देता हूं और जारी रखता हूं। मैं दादी को खोने के बाद इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेना चाहता था, लेकिन यह एशियाई खेलों का ट्रायल था इसलिए मैंने किसी तरह खुद को तैयार किया। मैंने यहां पहुंचने से ठीक पहले अपने ग्रोइन एरिया पर भी जोर दिया था, इसलिए यह आसान नहीं था। मैं यहां सिर्फ इस विश्वास के साथ आया हूं कि भगवान रास्ता दिखाएगा।

मेरी आक्रामकता सिर्फ मैदान तक ही सीमित: तेजिंदरपाल सिंह तूर

किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने पहले तूर से बात या मुलाकात नहीं की है, 28 साल और 150 किग्रा का इंसान डराने वाला लग सकता है, लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है। वह मैदान पर स्नेही लोगों में से एक हैं। तूर ने कहा, जब लोग मुझे देखते हैं तो वे मानते हैं कि मैं थोड़ा अहंकारी होऊंगा, लेकिन मुझ पर विश्वास करें, मैं बहुत शांत और दयालु व्यक्ति हूं। सारी आक्रामकता मैदान तक ही सीमित है।

अपनी दिवंगत दादी को स्वर्ण पदक और नया महाद्वीपीय रिकॉर्ड समर्पित करते हुए तेजिंदरपाल सिंह तूर ने उस समय को याद किया जब वह उनकी ट्रेनिंग जरूरतों के लिए उन्हें कनाडा से पैसे भेजती थीं। तूर ने बताया, जब तक मुझे 2016 में भारतीय नौसेना में नौकरी नहीं मिली, उन्होंने मेरे खर्चों में मेरी मदद की। जूते, किट, सब कुछ। जब भी मुझे जरूरत होती थी, वह पैसे भेजती थीं।

पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे तेजिंदरपाल सिंह तूर का एशियाई रिकॉर्ड 21.49 मीटर का था, जो उन्होंने 2021 में पटियाला में बनाया था। इस 28 साल के एथलीट ने कलिंगा स्टेडियम में तीसरे थ्रो में 21.77 मीटर दूर गोला फेंका। यह इस सत्र में विश्व में नौंवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। विश्व चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क 21.40 मीटर का है। तेजिंदरपाल सिंह तूर एशियाई खेलों के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाइंग मार्क 19 मीटर का है।