T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि शाकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम मेन इन ब्लू को हरा देगी। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक टीम ने 7 ओवर में बगैर विकेट के 66 रन बना लिए थे। डकवर्थ लुईस निय से बांग्लादेश 17 रन से आगे था। बारिश के बाद बांग्लदेश को 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला और मैच का पासा पलट गया।

बारिश के बाद मैच शुरू होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को अंपायर्स और रोहित शर्मा से बातचीत करते देखा गया। ऐसा लग रह था कि बांग्लादेश नहीं चाह रहा था कि बारिश रुकने के बाद इतनी जल्दी मैच शुरू हो। इसे लेकर प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में शाकिब और एक पत्रकार में मजेदार सवाल-जवाब हुआ।

शाकिब और पत्रकार के बीच सवाल जवाब

पत्रकार ने सवाल किया, ” क्या आप कोशिश कर रहे थे कि बारिश के बाद खेल न हो?” शाकिब ने इसका जवाब दिया, ” क्या हमारे पास को ई विकल्प था?” फिर पत्रकार ने सवाल किया, ” नहीं, यही कारण है। क्या आपने उन्हें मनाने की कोशिश की?” शाकिब ने पूछा, ” किसे मनाने की कोशिश? ” पत्रकार ने पूछा, ” अंपायर्स और रोहित शर्मा… ” इस पर शाकिब ने कहा, ” क्या मैं अंपायर को मनाने सकता हूं ?” फिर पत्रकार ने पूछा, ” अच्छा फिर आप बांग्लादेश की नदियों के बारे में चर्चा कर रहे होंगे?” शाकिब के पास कोई जवाब नहीं था।

बांग्लादेश में नदियो के बारे में कुछ चर्चा कर रहे थे

फिर पत्रकार ने पूछा, ” क्या आप बांग्लादेश में नदियो के बारे में कुछ चर्चा कर रहे थे? आप क्या बात कर रहे थे? ” शाकिब ने कहा, “अब आपने सही सवाल पूछा। अंपायर नो दोनों कप्तानों को बुलाया और टारगेट के बारे में बताया। कितने ओवर बचे हैं और खेल के नियम क्या होंगे। ” पत्रकार ने पूछा, ” आपने इसे मान लिया?” शाकिब ने कहा, ” हां।”