भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसमें आईपीएल 2024 में किया गया प्रदर्शन बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है। चयन समिति और नेतृत्व समूह ने आईपीएल से काफी पहले ही कोर ग्रुप पर फैसला ले लिया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सीजन में किए गए प्रदर्शन के आधार पर हमने सिर्फ कुछ खिलाड़ियों का ही चयन किया गया है और वो इस टीम से काफी खुश हैं।
आईपीएल 2024 से पहले ही हो गया था 70-80 फीसदी खिलाड़ियों का चयन
मुंबई में हुए प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि देखिए मुझे लगता है कि हमने हाल ही में बहुत सारे आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं और हम भाग्यशाली थे कि हमने 50 ओवर के वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप खेला था, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले हमारे पास कोई मैच नहीं था। हम आईपीएल से सीधे उस फाइनल में पहुंच गए, जैसा कि अजीत ने सही कहा, हमने इस बारे में बात करना शुरू कर दिया कि संयोजन कैसा होगा। जब आप किसी टूर्नामेंट के लिए परफेक्ट प्लेइंग इलेवन की बात करते हैं तो फिर उसके आसपास काम करने की कोशिश करते हैं।
रोहित ने कहा कि टीम के चयन से पहले बहुत सारी तैयारी होती है, इस पर चर्चा होती है और हमारी टीम में से कई लोग इस समय टी20 प्रारूप में खेल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि कोई भी खिलाड़ी नया है और सभी इंंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल खेल रहे हैं। हमारे फाइनल 15 कौन-कौन होंगे इसकी चर्चा आईपीएल से बहुत पहले ही शुरू हो गई थी। हमें इस आईपीएल में सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को देखना था। आईपीएल में आपका प्रदर्शन हर दिन बदलता है और इससे आप अपनी योजना को नहीं बदल सकते। हमें इस बात का अंदाजा था कि हमारा कोर ग्रुप क्या है और 70-80 फीसदी खिलाड़ियों का चयन आईपीएल 2024 से पहले ही किया जा चुका था। हालांकि हम इसमें कुछ बदलाव के लिए भी तैयार थे।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 में अब तक उनके सामान्य प्रदर्शन के बावजूद चुना गया। हार्दिक पंड्या, जिन्होंने आईपीएल 2024 में एमआई कप्तान के रूप में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष किया है उनका भी समर्थन किया गया और उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।