भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली आईपीएल 2024 में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें की जा रही है। कोहली को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि वो धीमी गति से खेलते हैं और उनका खेल इस प्रारूप को सूट नहीं करता है। अब वर्ल्ड कप के लिए हुए टीम चयन के बाद रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने जो प्रेस कांफ्रेंस की उसमें कोहली के स्ट्राइक रेट पर भी बात की गई।

कोहली के स्ट्राइक रेट पर नहीं हुई चर्चा

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर जब प्रेस कांफ्रेंस में सवाल किया गया तो इस सवाल को सुनकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुस्कुराने लगे तो वहीं अजीत अगरकर ने कहा कि हमने विराट कोहली और उनके स्ट्राइक रेट के बारे में चर्चा भी नहीं की है। वह एक महान खिलाड़ी हैं और हम टीम में उनकी अहमियत जानते हैं। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप टीम में पहली बार चयनित किए गए शिवब दुबे के बारे में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करेंगे और हार्दिक पांड्या भी बॉलिंग करेंगे। वे सीजनल क्रिकेटर हैं और टीम के लिए काफी अहम हैं।

इस बार वर्ल्ड कप के लिए टीम में चार स्पिनर को चुना गया है और इसके लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे निश्चित रूप से 4 स्पिनर चाहिए थे और 3 पेसर भी चाहिए थे और हार्दिक पंड्या चौथे सीमर के रूप में टीम में हैं लेकिन मुझे 4 स्पिनर चाहिए थे। यही कारण है कि इस टीम में चार स्पिनरों का चयन किया गया है। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप के लिए टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का बतौर स्पिनर चयन किया गया है। टीम में आखिर चार स्पिनर को क्यों चुना गया इस पर रोहित ने कहा कि इसका जवाब में अमेरिका जाकर दूंगा। हालांकि उन्होंने कहा कि चार स्पिनर चुनने का कुछ तकनीकी कारण है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।