T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड के ग्रुप बी मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया। इसके बाद इस ग्रुप से सुपर-12 में क्वालिफाई करने की जंग रोमांचक हो गई है। जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और स्कॉटलैंड तीनों ने दो-दो मैच में 1-1 जीत हासिल की है। इससे 21 अक्टूबर को होने वाले जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड मैच अहम हो गए हैं।

ये है क्वालिफाई करने का समीकरण

मैच जीतने वाली टीम के 4-4 अंक हो जाएंगे और वो सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। अगर कोई मैच बारिश से धुल जाता है तो सबकुछ नेट रन रेट पर निर्भर करेगा। जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। टीम की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 45 रन बनाए। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 28 और अकिल होसेन ने 23 रन बनाए।

सिकंदर रजा ने 3 विकेट झटके

जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 और सीन विलियम्स ने 1 विकेट लिए। 154 रनों के लक्ष्य जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवर में 122 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम को रेजिस चकबवा और वेस्ले मधेवेरे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 2.2 ओवर में 29 रन जोड़े। चकबवा 13 और मधेवेरे 27 रन बनाकर आउट हुए। टीम की ओर से ल्यूक जोंगवे ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 29 रन बनाए।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल समेत अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट लिए

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा जेसन होल्डर ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा अकिल होसेन, ओबेड मैककॉय और ओडियन स्मिथ ने 1-1 विकेट झटका। ग्रुप ए की बात करें तो नीदरलैंड 2 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं नामीबिया और श्रीलंका की टीम 2-2 मैच खेली हैं और 1-1 मैच जीतकर क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर हैं। यूएई दोनों मैच हारकर आखिरी पायदान पर है।