मोहम्मद वसीम के ऑलराउंड प्रदर्शन से यूएई ने गुरुवार जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में ग्रुप ए के आखिरी मैच में नामीबिया को 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की। यूएई की जीत से नीदरलैंड को फायदा हुआ। वह श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए से सुपर 12 में पहुंच गया। नामीबिया मैच से पहले सुपर-12 में जगह बनाने का प्रबल दावेदार था, लेकिन अब उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा। यूएई पहले ही सुपर-12 की दौड़ से बाहर हो चुका था।

नामीबिया के बाहर होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ट्विटर पर एक मजेदार मीम शेयर किया। मीम में हेमा मालिनी की तस्वीर थी। तस्वीर पर लिखा हुआ था NAM गुम जाएगा! जाफर ने अपनी पोस्ट को कैप्शन भी दिया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘हर कोई कह रहा था- NAM (नाम) याद रखना। इस बीच यूएई ने कहा- NAM गुम जाएगा!’ उन्होंने अपने ट्वीट को #NamVsUAE #T20worldcup22 पर टैग भी किया। जाफर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी अपनी पोस्ट को शेयर किया।

वसीम जाफर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं, बहुत से लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। बता दें कि नामीबिया ने टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में श्रीलंका को 55 रन से हराकर सनसनी फैला दी थी। तब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर नामीबिया की तारीफ की थी।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा था, ‘नामीबिया ने आज क्रिकेट जगत को बता दिया है… ‘NAM’ याद रखना!’ ऐसे में जेहन में यह सवाल उठता है कि कहीं वसीम जाफर की यह पोस्ट सचिन तेंदुलकर की ओर इशारा तो नहीं थी।

नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैच की बात करें तो यूएई ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने मोहम्मद वसीम के 41 गेंदों पर बनाए गए 50 रन और कप्तान सीपी रिजवान की नाबाद 43 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में नामीबिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन ही बना पाया। वसीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डेविड विसे ने बरकरार रखी थी नामीबिया की उम्मीद

नामीबिया की आधी टीम 10 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद डेविड विसे ने आखिर तक अपनी टीम की उम्मीद जगाए रखी। उन्होंने 36 गेंदों पर 55 रन बनाए। इसमें 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। हालांकि, वसीम ने आखिरी ओवर में डेविड विसे को आउट करके यूएई को यादगार जीत दिलाई। विसे ने रुबेन टर्म्पेलमैन (25) के साथ 8वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।