T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय है। एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में यह देखने को मिला। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होना मैन इन ब्लू के लिए बहुत बड़ा झटका है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भुवनेश्वर कुमार संघर्ष करते दिखाई देंगे।

खलीज टाइम्स को हाल ही में दिए इंटरव्यू में अकरम ने कहा, ” भुवनेश्वर नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन अगर गेंद स्विंग नहीं करेगी , तो वह शायद गति के कारण संघर्ष करेंगे। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। दोनों तरफ स्विंग करते हैं। उनके पास यॉर्कर है, लेकिन आपको ऑस्ट्रेलिया में गति की जरूरत है।”

पिछले टी20 विश्व कप के बाद से भुवनेश्वर कुमार ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

पिछले टी20 विश्व कप के बाद से भुवनेश्वर कुमार ने 26 पारियों में 35 विकेट के साथ टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार पर टूर्नामेंट में दारोमदार होगा। अकरम ने कहा कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया में ज्यादा मौका मिलना चाहिए।

उमरान मलिक पर क्या बोले वसीम अकरम

अकरम ने कहा, ” आप कश्मीर के खिलाड़ी उमरान मलिक को देखिए। वह तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। भारत को उनके साथ जाने की जरूरत है क्योंकि उनके पास गति है। अगर मैं भारतीय थिंक-टैंक में होता, तो मैं उन्हें हर वक्त टीम में चुनता।” विश्व कप में भारत के प्रमुख खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर अकरम ने इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ट्रम्प कार्ड बताया। अकरम जब आईपीएल कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े हुए थे तब सूर्यकुमार इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते थे। पाकिस्तानी दिग्गज उनसे तभी से प्रभावित है।

टी20 प्रारूप के भविष्य हैं सूर्यकुमार

अकरम ने सूर्यकुमार को लेकर कहा, “वह एक बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं। वह 360 डिग्री प्लेयर हैं। मैंने उन्हें पहली बार कोलकाता नाइटराइडर्स में खेलते हुए देखा था। मैंने उनके साथ दो साल बिताए। मैं हैरान था कि केकेआर ने उन्हें जाने दिया। वह युवा थे। वह 19 या 20 साल के थे और वह अब टीम के कप्तान होते। मुझे लगता है कि जहां तक टी20 प्रारूप का सवाल है तो वह भविष्य हैं। उन्हें देखना काफी अच्छा लगता है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह इस प्रारूप में मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं।”