T20 World Cup 2022: लगभग दो सप्ताह हो गए हैं, लेकिन बहुत से लोग पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) मैच में हारिस रऊफ के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा लगाए गए दो छक्कों को नहीं भूल पाए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) भी उनमें से एक हैं। जब ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ के एंकर ने अपने बयान कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, के बारे में पूछा तो मार्क टेलर हां में सिर हिलाया और उसमें छक्के वाली बात भी जोड़ी। मार्क टेलर उन 2 छक्कों में से पहले छक्के के फैन हैं।

मार्क टेलर ने कहा, ‘मैं अब भी एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) में लगाए गए पहले छक्के को रेट करता हूं, जब उन्होंने बैकफुट पर आकर हारिस रऊफ को सीधे बल्ले से अपने सिर के ऊपर से छक्का लगाया था। वह छक्का करीब 90 मीटर लंबा था। मैं अब भी यह पता नहीं लगा सका हूं कि वह गेंद छक्के के लिए कैसे गई। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं उस शॉट को लगाता, तो मिड-ऑन पर तैनात खिलाड़ी दौड़ रहा होता और कैच लेने के लिए छलांग लगाता!’

उनके सह-पैनलिस्ट और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भी कोहली और उस छक्के पर अपनी बात रखी। इयान चैपल ने कहा, ‘हमने कुछ साल पहले विराट कोहली के साथ एक साक्षात्कार किया था। यह खेल के बारे में बात करने का एक शानदार उदाहरण था। जब हमने कोहली से पूछा कि आप कुछ फैंसी शॉट्स का इस्तेमाल क्यों नहीं करते, तो उन्होंने कहा था मैं नहीं चाहता कि वे मेरे टेस्ट मैच में आएं। यह विराट कोहली के बारे में आश्चर्यजनक चीजों में से एक है। वह इन सभी रन को बहुत अच्छे स्ट्राइक रेट से बनाता है और वह इसे सामान्य क्रिकेट शॉट्स के साथ करता है।’

इयान चैपल (Ian Chappell) ने कहा, ‘कुछ शॉट्स ऊपर उठते हैं और स्टैंड में पहुंच जाते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि यह एक स्लॉग है। जैसा कि मार्क टेलर ने बताया है कि बैकफुट पर पीछे आकर सीधे मारना, यह एक क्रिकेटिंग शॉट है, सिवाय इसके कि आप इसे हवा में नहीं मारते। लेकिन विराट ने किया और उसने 90 मीटर दूर गेंद को पहुंचाया।’

विराट कोहली 4 मैच में 220 रन के साथ विश्व कप के मौजूदा संस्करण में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय बल्लेबाज इस संस्करण में टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रीलंका के महान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) से भी आगे निकल गए। कोहली ने टी20 विश्व कप में महज 23 पारियों में 88.75 के अविश्वसनीय औसत और 132.46 की स्ट्राइक रेट से 1065 रन बनाए हैं।