Sunil Gavaskar on Team India for T20 World Cup: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल की ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चयन हुआ है। चोट के कारण दोनों खिलाड़ी एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट से बाहर थे। सुपर 4 स्टेज के दौरान दोनों की काफी कमी खली। पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर टीम बाहर हो गई। अनुभवी मोहम्मद शमी भी स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है, जबकि अवेश खान को गेंदबाजी जगह नहीं मिली है।
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह दोनों को चुना गया है, जो एशिया कप में खेले थे। वहीं दीपक चाहर स्टैंडबाय में शामिल हैं। दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा है कि बुमराह और हर्षल की वापसी से टीम मजबूत दिखाई दे रही है। उनकी मौजूदगी में टीम स्कोर डिफेंड करने यानी पहले बैटिंग करके भी जीत हासिल करने में सक्षम होगी।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “यह बहुत अच्छी टीम लग रही है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के आने से ऐसा लग रहा है कि भारत लक्ष्य का बचाव करने में सक्षम होगा। भारत को टारगेट के बचाव करने की कोशिश में दिक्कत आई है। इन दो दिग्गजों के आने से निश्चित रूप से टारगेट का बचाव करते हुए भारत को मदद मिलेगी।”
गावस्कर ने आगे कहा, “दीपक चाहर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अर्शदीप सिंह को टीम में रखा है, जो बाएं हाथ से गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। जैसा मैंने कहा कि यह एक अच्छा चयन है। हम हमेशा इस चीज और उस चीज के बारे में बात सकते हैं। लेकिन अब चयन हो गया है ये भारत की टीम है। अब हमें ये क्यों नहीं वो क्यों नहीं जैसे सवाल नहीं करना चाहिए ? हमें इस टीम का शत प्रतिशत समर्थन करना चाहिए। अब जब चयन हो गया है, यह हमारी टीम है। उनका शत प्रतिशत समर्थन करें।”
रवि बिश्नोई को टीम में शामिल न करने पर गावस्कर ने कहा कि युवा गेंदबाज को निराश नहीं होना चाहिए। अभी उनके पास काफी उम्र पड़ी है। उन्होंने कहा, ” अभी उनके पास उम्र है। कुछ सालों में एक और टी20 वर्ल्ड कप होना है। इतने सारे टी20 वर्ल्ड कप हैं, जो वह भविष्य में खेल सकते हैं। उसे अब इस तरह से प्रदर्शन करना चाहिए कि वह ड्रॉप न हों। तो इसे देखने का यही एकमात्र तरीका है। वह युवा हैं, उनके लिए यह जानना अच्छा अनुभव है कि वह हर टीम में शामिल नहीं हो सकते। “