Sachin Tendulkar on Team India Semi Final Exit: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हुई है। दिग्गज सुनील गावस्कर से लेकर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मेन इन ब्लू को आड़े हाथ लिया है। इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के आधार पर टीम का आंकलन नहीं किया जाना चाहिए। टी20 में टीम नंबर-1 रही है और ऐसा रातोंरात नहीं होता।
समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में तेंदुलकर ने कहा, “यह हमारे लिए एक कठिन मैच था। बगैर विकेट के 170 रन। यह निराशाजनक नहीं बुरी हार है, लेकिन हमें अपनी टीम को केवल इस प्रदर्शन से नहीं आंकना चाहिए क्योंकि हम दुनिया की नंबर एक टी20 टीम भी रहे हैं। उस स्थान तक कोई रातोंरात नहीं पहुंचता के लिए। आपको समय के साथ अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और टीम ने यही किया है।”
खेल में उतार-चढ़ाव होता है
तेंदुलकर ने आगे कहा, “किसी भी तरह से मैं यह कहने की कोशिश नहीं कर रहा हूं कि यह प्रदर्शन ठीक है। खिलाड़ी भी मैदान पर जाकर असफल नहीं होना चाहते, लेकिन हर दिन ऐसा नहीं होता। खेल में उतार-चढ़ाव होता है। ऐसा नहीं हो सकता कि जीत हम सबकी और हार टीम की हो। हमें इसमें उनके साथ रहना होगा।”
एडिलेड में 168 स्कोर अन्य किसी मैदान पर 150 के बराबर है
तेंदुलकर ने यह भी कहा कि एडिलेड की पिच पर भारत का स्कोर पर बचाव के लिए पर्याप्त नहीं था और गेंदबाजों के विकेट नहीं लेने से हालत और खराब हो गई। उन्होंने कहा,” एडिलेड ओवल में 168 का स्कोर बहुत अच्छा नहीं था क्योंकि मैदान की साइड बांउड्री बहुत छोटी हैं। शायद 190 या उसके आसपास स्कोर अच्छा होता। एडिलेड में 168 स्कोर अन्य किसी मैदान पर 150 के बराबर है और मेरे हिसाब से यह लड़ने लायक स्कोर नहीं है। हम मान लेते हैं कि हमने बोर्ड पर अच्छा टोटल नहीं लगाया। यही हाल हमारी गेंदबाजी का भी था, जब विकेट लेने की बात आई तो हम असफल रहे।”