बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुधवार को साफ कर दिया कि इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे। भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि जय शाह ने सब खबरों को गलत साबित कर दिया।

जय शाह ने किया ऐलान

राजकोट में गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। शाह खंडेरी में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जय शाह ने यहां भाषण देते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘हम 2023 में अहमदाबाद में 10 मैच जीतने के बावजूद वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए। हालांकि हमने कई दिल जीते। मैं वादा करता हूं कि 2024 (टी20 वर्ल्ड कप) में रोहित शर्मा की कप्तानी में हम बारबाडोस में भारत का तिरंगा फहराएंगे।’ वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार के बाद विराट कोहली और रोहित ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की। 

हार्दिक पंड्या को नहीं मिलेगी कप्तानी

रोहित शर्मा ने बीते साल एक भी टी20 मैच नहीं खेला था। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक ने टीम की कमान संभाली। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के खिलाफ वापसी की। इस बीच कई सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आती रही कि बोर्ड वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को कप्तानी देना चाहता है। मुंबई इंडियंस ने भी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि गुरुवार को जय शाह से साफ कर दिया कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित को ही कप्तानी दी जाएगी।

बदल गया सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम का नाम

इस कार्यक्रम में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर बुधवार को अनुभवी क्रिकेट प्रशासक और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निरंजन शाह के नाम पर रखा गया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सहयोगी स्टाफ के सदस्यों और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी भाग लिया। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, जडेजा और जयदेव उनादकट को सम्मानित भी किया गया।