ICC Mens T20 World Cup 2022, Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में अपने टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है, क्योंकि उसके सलामी बल्लेबाज हजरतउल्लाह जजाई पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। ऑलराउंडर गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) शेष टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में चोटिल हजरतुल्लाह जजाई की जगह लेंगे।
गुलबदीन नईब रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि टी20 विश्व कप 2022 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने हजरतउल्लाह जजाई के विकल्प को स्वीकृति दे दी है।
हजरतउल्लाह जजाई (Hazratullah Zazai) टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच चुके हैं। वह पुरुष टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। हजरतउल्लाह जजाई ने 23 फरवरी 2019 को देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ मैच में नाबाद 162 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी 62 गेंद की पारी में 11 चौके और 16 छक्के लगाए थे।
यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी मैच में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के नाम है। फिंच ने 3 जुलाई 2018 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंद में 172 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
गुलबदीन नईब ने अब तक 72 एकदिवसीय और 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 21.01 के औसत से 1114 रन और टी20 इंटरनेशनल में 18.80 के औसत और 119.49 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं। वह वनडे में 61 और टी20 में 20 विकेट भी ले चुके हैं।
गुलबदीन नईब ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 7 नवंबर 2021 को अबुधाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 फरवरी 2022 को चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
अब भी जिंदा हैं अफगानिस्तान और श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं
अफगानिस्तान का एक नवंबर 2022 को ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला होना है। अफगानिस्तान टूर्नामेंट में सुपर-12 के ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल में पांचवें और श्रीलंका छठे नंबर पर है। अफागिनस्तान और श्रीलंका ग्रुप ऑफ डेथ में है। अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों को अभी 2-2 मैच खेलने हैं। दोनों ही टीमों में कोई भी यदि अपने बचे हुए मुकाबले जीत जाती है तो उसके सेमीफाइनल के लिए क्लालिफाई करने की संभावना हो सकती है।