T20 World Cup Qualifier 2020, Netherlands vs Papua New Guinea net vs png Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Live Cricket Score Updates: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में आज गुरुवार यानी 24 अक्टूबर 2019 को 11:30 (भारतीय समयानुसार) बजे से दो मुकाबले खेले जाएंगे। एक मैच दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी के मैदान पर होगा। इस मैच में नीदरलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमें आमने-सामने होंगी।

नीदरलैंड ने अब तक 3 मैच खेले हैं। उसने तीनों में ही जीत हासिल की है। वहीं, पापुआ न्यू गिनी का रिकॉर्ड भी ठीकठाक है। उसने भी 3 मैच खेले हैं। इनमें से वह 2 को जीतने में सफल रहा। स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मैच में उसे 4 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दोनों टीमों निम्न खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित): 

नीदरलैंड: पीटर सेलर (कप्तान), टोबीस विसे, मैक्स ओडोव्ड, बेन कूपर, कॉलिन एकरमैन, रेयान टेन डजचाटे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल वान मीकेरेन, टिम वान डेर गुगटेन।

पापुआ न्यू गिनी: असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, चार्ल्स एमिनी, सेसे बायू, रिले हेकुरे, नॉर्मन वानुआ, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), टोनी उरा, जेसन किला, डेमिएन रावू, नोसाइना पोकाना।

Live Blog

09:34 (IST)24 Oct 2019
नीदरलैंड-पापुआ न्यू गिनी में कांटे की टक्कर

नीदरलैंड ICC Mens T20 World Cup Qualifier की अंक तालिका में ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 6 अंक हैं। पापुआ न्यू गिनी 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस मैच में यदि वह जीत हासिल कर लेती है तो शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

08:27 (IST)24 Oct 2019
चुनाव नतीजे यहां जानें

खेल की हलचल से इतर, अगर राजनीतिक हलचल जानने में आपकी रुचि हो तो यहां क्लिक करें। आज हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के चलते सियासी पारा गरम है।

विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी पूरी कवरेज और हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 से संबंधित खबरें Jansatta.com पर। महाराष्ट्र और विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट के साथ-साथ विश्लेषण भी पढ़ें।