आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 29 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। एक समय वह जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

मैच के बाद एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। इस पर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि उन्हें कुछ कहते ही नहीं बना। आईसीसी ऑफिशियल ने भी उन्हें फिर कोई प्रश्न पूछने की इजाजत नहीं दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग उस पत्रकार की काफी लानत-मलानत कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हामिद नाम के एक पत्रकार ने नबी से पूछा, ‘नबी मुझे बताइगा कि, जाहिर है अफगानिस्तान का टीम खेल रही है। बहुत अच्छा खेल रही है। दोनो मैचों में उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ ऐसा खौफ है कि आप लोग पीछे गर्वनमेंट में जो ये हालात चेंज हुए हैं, तो जब आप वापस जाएंगे तो आपसे पूछताछ होगी या कोई ऐसा प्रेशर है?’ पत्रकार का मतलब अफगानिस्तान में तालिबान के शासन को लेकर था।

हामिद ने आगे कहा, दूसरा मेरा यह सवाल है कि ये जो नया दौर शुरू हुआ है। इसमें पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे हैं, तो इन रिश्तों के बेहतर होने से अफगानिस्तान की टीम को मजबूती मिलेगी?

इस पर नबी ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि वहां की स्थिति को छोड़कर हम क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं।’ इस पर हामिद ने कहा, ‘मैं क्रिकेट के बारे में बात कर रहा हूं।’ इस बीच आईसीसी ऑफिशियल ने हामिद से कहा, ‘मुझे दुख है कि आपको बीच में छोड़ने के लिए कह रहा हूं।’

इस पर नबी ने कहा, ‘तो क्रिकेट की बारे में बाते कर सकते हैं तो बेहतर है। इस स्थिति को वहीं छोड़ दो। हम इधर वर्ल्ड कप के लिए आए हैं। वर्ल्ड कप के लिए इधर पूरी तैयारी करके आए हैं। पूरी आत्मविश्वास के साथ इधर आए हैं। कोई बात नहीं है। तो क्रिकेट से संबंधित कुछ प्रश्न हैं तो पूछ सकते हो।’ इस पर हामिद झल्ला गए।

उन्होंने कहा, ‘आप मुझे बता दो क्रिकेट से संबंधित प्रश्न। पाकिस्तान के साथ जो रिश्ते बेहतर हुए हैं। इससे अफगानिस्तान की टीम को कितना फायदा होगा?’ इस पर नबी ने उन्हें फिर याद दिलाते हुए कहा, ‘यह क्रिकेट से संबंधित प्रश्न नहीं है।’ इस बीच आईसीसी ऑफिशियल ने भी कहा, ‘दुख है हामिद मैं आपको रोक रहा हूं। आपके प्रश्नों के लिए धन्यवाद।’