ICC Men’s T20 World Cup Warm-up Matches: नौ खिलाड़ियों वाली ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में नामीबिया को आसानी से हरा दिया। इस दौरान उसके बैकरूम स्टाफ के 4 सदस्यों ने टीम को जीत दिलाने में मदद की। जोश हेजलवुड ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। डेविड वार्नर ने भी आईपीएल के खराब और चोटिल सीजन के बाद मैदान पर उपयोगी समय बिताया।
डेविड वॉर्नर ने 20 गेंद में ठोका पचासा
डेविड वार्नर ने 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचने में सिर्फ 10 ओवर लगे। एक समय ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैदान पर 4 सब्सीट्यूट खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड, सहायक ब्रैड हॉज और आंद्रे बोरोवेक और राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने फील्डिंग की। फील्डिंग कोच बोरोवेक और राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली मैच शुरू होने के समय ऑस्ट्रेलिया के पहले सब्सीट्यूट प्लेयर थे।
आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में अपने 15 खिलाड़ियों की टीम में से 6 प्लेयर्स ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस) के बिना है। ऑस्ट्रेलिया के पास कम खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने दो अभ्यास मैच खेलने का विकल्प चुना। दरअसल, टीम के कई खिलाड़ी ऑफ सीजन से सीधा टी20 विश्व कप खेलने आ रहे हैं, जबकि अन्य खिलाड़ियों का भारत में सीमित प्रदर्शन रहा है।
जोश हेजलवुड ने 4 में से 3 ओवर मेडन फेंके
जोश हेजलवुड उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो घर पर खेल रहे थे। उन्होंने 3-3-0-2 के ओपनिंग स्पेल के साथ शानदार लय हासिल की। हेजलवुड ने 4 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने सभी 5 रन चौथे ओवर में दिए। निकोलास डेविन के रूप में उनका दूसरा विकेट फील्डिंग कोच बोरोवेक के कैच के सौजन्य से आया। जोश हेजलवुड ने अपने आखिरी ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मालन क्रूगर को डाइव लगाकर रन आउट किया।
इस टूर्नामेंट के लिए बुलाए गए एश्टन एगर ने हेजलवुड के साथ आक्रमण की शुरुआत की। हालांकि, वह महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन दिए। उपलब्ध खिलाड़ियों की कमी और कप्तान मिचेल मार्श के गेंदबाजी के लिए अब तक फिट नहीं होने के कारण, पार्टटाइमर ऑफ स्पिनर टिम डेविड का इस्तेमाल पूरे 4 ओवरों के लिए किया गया।
पहली 19 गेंद पर 1 भी रन नहीं बना पाया नामीबिया
इस कारण नामीबिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाने में सफल रहा। नामीबिया की टीम अपनी पहली 19 गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाई थी। एडम जम्पा ने मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और नाथन एलिस अपने 4 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट लेकर किफायती रहे। नाथन एलिस आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (21 गेंद, नाबाद 54 रन, 6 चौके और 3 छक्के) और मिचेल मार्श (14 गेंद, 18 रन, 4 चौके) के साथ पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन कप्तान रन आउट हो गए। टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले डेविड वॉर्नर ने टैंगनी लुंगामेनी के खिलाफ़ छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में ठोक दिए 123 रन
जोश इंगलिस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए, लेकिन 5 रन ही बना पाए। इसके बाद टिम डेविड ने 16 गेंद में 23 रन की तूफानी पारी खेली। नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज ने उन्हें आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया अपना दूसरा अभ्यास मैच गुरुवार को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेलेगा।
