भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय चयन समिति ने 30 अप्रैल की शाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे।

चयनकर्ताओं ने उनकी जगह संजू सैमसन को तरजीह दी। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने जो पंद्रह सदस्यीय टीम चुनी है, उसमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई के भी नाम नहीं हैं। हालांकि, शुभमन गिल और रिंकू सिंह रिजर्व के रूप में टीम इंडिया के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज की यात्रा करेंगे।

इरफान ने चुने गए खिलाड़ियों को बधाई भी दी

टीम के ऐलान के बाद इरफान पठान ने चुने गए खिलाड़ियों को बधाई दी, लेकिन साथ ही रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह के टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल भी उठाए। इरफान पठान ने माइक्रो ब्लागिंग साइट X पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह के हालिया प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए था।’ इरफान ने रवि बिश्नोई को लेकर भी पोस्ट की।

रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई को लेकर उठाए सवाल

उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं ICC टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में छठे स्थान पर हूं, लेकिन विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में नहीं तो यह बात गले से नीचे उतरना कठिन है।’ इरफान पठान ने अपनी पोस्ट को #रविबिश्नोई को टैग किया। बता दें कि रवि बिश्नोई वर्तमान में आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर विचार नहीं किया।

शशि थरूर ने बीसीसीआई को दी बधाई

वहीं, तिरुअनंतपुरम से सांसद और दिग्गज कांग्रेस नेता शशि थरूर ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए शानदार टीम चुनने पर बीसीसीआई को बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा, ‘टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक उत्कृष्ट टीम चुनने पर बीसीसीआई चयनकर्ताओं को बधाई। खुशी है कि आखिरकार मेरा निर्वाचन क्षेत्र संजू सैमसन के रूप में क्रिकेट विश्व कप में प्रतिनिधित्व करेगा। आखिरकार एक बहुत ही योग्य ब्रेक मिल गया! यह टीम ट्रॉफी जीतकर आएगी!!’

ये है टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।