टी20 वर्ल्ड कप से पहले पर्थ में अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। मैच में सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम सस्ते में निपट जाएगी।

पहले तीन ओवर में झटके 4 विकेट

भुवनेश्वनर कुमार और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 11 रन कर दिया था। पावरप्ले में टीम का स्कोर पावरप्ले में 4 विकेट पर 29 रन था। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की 145 के स्कोर तक पहुंच गई। भुवी ने पहले ही ओवर में डार्सी शॉर्ट को पवेलियन भेज दिया। दूसरे ओवर में अर्शदीप ने दो विकेट झटके। तीसरे ओवर में भुवी ने एश्टन टर्नर को आउट किया।

11 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद टारगेट के करीब पहुंची वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया

इसके बाद 10वें ओवर में टीम का अगला विकेट गिरा। युजवेंद्र चहल ने टीम को सफलता दिलाई। वहीं हर्षल पटेल नें 1 विकेट लिया, लेकिन आखिरी ओवर में 18 रन दे दिए। इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को विकेट नहीं मिला और हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 11 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद पूरे 20 ओवर खेल लेना और टारगेट के नजदीक पहुंच जाना बताता है कि मिडिल ओवर्स में भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं चटका पा रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी कहानी कुछ ऐसी ही रही थी।

मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पा रहे गेंदबाज

दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने 15 गेंद में ही 9 रन 5 विकेट झटक दिए थे। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने 20 ओवर खेल दिए। टीम इंडिया अगले 105 गेंद में सिर्फ 3 विकेट लिए। इससे पहले एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी कहानी कुछ ऐसी ही रही। 7 ओवर में अफगान टीम के 21 रन पर 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन 7वां विकेट 14वें ओवर में गिरा। टीम के सिर्फ 8 विकेट ही गिरे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल ने 15 और भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए।