Virat Kohli at Adelaide Oval:टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से एडिलेड ओवल में होना है। यह मैदान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को काफी रास आता है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 44 गेंद पर 64 रन ठोके थे। उन्होंने उस मैच के बाद कहा भी था कि उन्हें इस मैदान पर खेलना काफी पसंद है।

एडिलेड में विराट का बल्ला खूब चलता है

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया रन मशीन से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। एडिलेड में विराट का बल्ला खूब चलता है। उन्होंने यहा 14 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75.58 की औसत से 907 रन ठोके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2012 के बाद से मैदान पर चार मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। 63.62 की औसत से कुल 509 रन बनाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने से सिर्फ 42 रन दूर

विराट कोहली का एडिलेड में वनडे में भी रिकॉर्ड शानदार है। चार पारियों में उन्होंने दो शतक ठोका है। टी20 में 2 पारियों में 155.55 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं। साल 2016 में उन्होंने नाबाद 90 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने से सिर्फ 42 रन दूर है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहे तो वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे। फिलहाल उन्होंने 114 मैच में 3,958 रन बनाए हैं।

शानदार फॉर्म में विराट

सुपर-12 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में शानदार पारी खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने एशिया कप के बाद से मुड़कर नहीं देखा है। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक के बाद से उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैच में 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं। वह अबतक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।