टी20 विश्व कप का मंच बड़े स्कोर, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। टी20 विश्व कप के अब तक नौ संस्करण में ढेरों रिकॉर्ड बन चुके हैं। भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अब तक 2-2 बार यह खिताब जीत चुके हैं। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी एक-एक बार टी20 विश्व कप जीत चुके हैं, लेकिन टूर्नामेंट के किसी एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 2014 की चैंपियन श्रीलंका के नाम है।

टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। श्रीलंका ने टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में एक मैच में 260 रन ठोक कर बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में इंग्लैंड 230 रन के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि साउथ अफ्रीका 229 रन के साथ तीसरे पायदान पर है। हैरानी की बात है कि दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीमों में शामिल भारत इस मामले में 218 रन के साथ चौथे स्थान पर है।

यह आंकड़ा साफ करता है कि बड़े स्कोर के मामले में श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ऊंची छलांग लगाई है। ईएसपीएनक्रिकइफो के आंकड़ों के अनुसार, 2007 से 2024 तक अब तक 20 टीमों का उच्चतम स्कोर 150 रन से ज्यादा है। इनमें बड़े क्रिकेट राष्ट्रों के साथ-साथ एसोसिएट टीमें भी शामिल हैं।

सबसे बड़े टीम स्कोर की सूची में इंग्लैंड 230 रन के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी हमेशा से आक्रामक रही है और यह स्कोर उसी मानसिकता का प्रतिबिंब है। साउथ अफ्रीका 229 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। यह स्कोर प्रोटियाज टीम की विस्फोटक क्षमता को दर्शाता है।

भारत चौथे स्थान पर

क्रिकेट जगत की सबसे ताकतवर टीमों में शुमार भारत इस लिस्ट में 218 रन के साथ चौथे स्थान पर है। भले ही भारत जीत के अनुपात (W/L) में इस टैली में सबसे आगे है, लेकिन सबसे बड़े स्कोर के मामले में वह श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से पीछे है।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया भी धमाकेदार

वेस्टइंडीज का टी20 विश्व कप में उच्चतम स्कोर 218 रन है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 201 रन है। ये दोनों टीमें अपनी पावर-हिटिंग के लिए जानी जाती हैं और बड़े मंच पर बार-बार इसका प्रदर्शन भी कर चुकी हैं।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड भी ‘200’ क्लब में

टी20 विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान ने 201, जबकि न्यूजीलैंड ने 200 रन तक का उच्चतम स्कोर बनाया है। यह दर्शाता है कि दोनों टीमें बड़ी टीमों के खिलाफ भी बड़ा स्कोर खड़ा करने का दम रखती हैं।

एसोसिएट टीमों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

टी20 विश्व कप अब सिर्फ बड़ी टीमों का टूर्नामेंट नहीं रह गया है। यूएसए ने 197 रन, कनाडा ने 194 रन और नीदरलैंड्स ने 193 रन तक का स्कोर बनाकर यह साबित कर दिया है कि छोटे देश भी अब बड़े रिकॉर्ड बनाने लगे हैं।

टी20 विश्व कप में सबसे बड़े स्कोर की बादशाहत फिलहाल श्रीलंका के नाम है, जबकि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सीधे मुकाबले में उससे पीछे हैं। भारत भले ही जीत के आंकड़ों में सबसे मजबूत दिखता हो, लेकिन एक पारी के सबसे बड़े स्कोर की रेस में वह अभी भी टॉप-3 से बाहर है। वहीं, एसोसिएट देशों का 190 के आसपास पहुँचना यह संकेत है कि आने वाले वर्षों में टी20 विश्व कप और भी ज़्यादा विस्फोटक होने वाला है।

ICC Men’s T20 World Cup Highest Team Score: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में टीम के उच्चतम स्कोर

टीमकब से कब तकमैचजीतेहारेटाईबेनतीजाउच्चतम स्कोर
श्रीलंका2007-202454322110260
इंग्लैंड2007-202452282202230
साउथ अफ्रीका2007-202449321601229
भारत2007-202452351511218
वेस्टइंडीज2007-202446242011218
ऑस्ट्रेलिया2007-202447301700201
पाकिस्तान2007-202451301920201
न्यूजीलैंड2007-202446251920200
यूएसए2024-202461410197
कनाडा2024-202431200194
नीदरलैंड्स2009-202427101601193
अफगानिस्तान2010-202430121800190
आयरलैंड2009-20242871803189
बांग्लादेश2007-202445123201181
स्कॉटलैंड2007-20242271302180
जिम्बाब्वे2007-20222081101174
नामीबिया2021-20241541010166
ओमान2016-2024102611157
हॉन्गकॉन्ग2014-201661500153
यूएई2014-202261500151