Dinesh Karthik in T-20 World Cup 2022 Team: इंडियन क्रिकेट टीम से एक बार बाहर होने के बाद वापसी काफी मुश्किल होती है। उम्र 30 साल से ज्यादा होने पर वापसी शायद ही हो पाती है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 37 साल की उम्र में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बना ली। साल 2021 की शुरुआत तक हर कोई सोच रहा होगा कि वह जल्द संन्यास ले लेंगे। इसका सबसे बड़ा कारण था कि उन्होंने कमेंट्री शुरू कर दी थी।

कार्तिक ने पिछले साल यूके में साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान कमेंट्री की शुरुआत की। देश के लिए खेलने का सपना देखने वाले एक क्रिकेटर के लिए बतौर कमेंटेटर काम करना आम बात नहीं है। हालांकि, इस साल की शुरुआत में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि वह अभी भी देश के लिए खेलना चाहते हैं और वह कुछ समय के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को मल्टी नेशन टूर्नामेंट का खिताब दिलाना उनका ख्वाब है।

आरसीबी ने खरीदा और सबकुछ बदल गया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कार्तिक 2021 तक कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का हिस्सा थे। इयोन मोर्गन से पहले वह इस फ्रेंचाइजी के कप्तान थे। उन को इस साल मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में माना जा रहा था कि वह अनसोल्ड रह सकते हैं। मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें खरीदा। इसके बाद जो हुआ वह किसी सपने के सच होने से कम नहीं है।

बतौर फिनिशर कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया

फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम में कार्तिक की भूमिका शुरू से ही स्पष्ट थी। बतौर फिनिशर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 मैचों में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओल खींचा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 34 गेंदों में नाबाद 66 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद सत्र दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली से बात की। इस दौरान उन्होंने टी20 विश्व कप खेलने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए।

भारत को मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीतने में मदद करना चाहते हैं कार्तिक

आईपीएल.कॉम पर पोस्ट एक वीडियो में कार्तिक ने विराट से इंटरव्यू में कहा, “बड़ा विजन देश के लिए खेलना है। मुझे पता है कि विश्व कप नजदीक है और मैं उस विश्व कप का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं भारत को जीत दिलाने में मदद करना चाहता हूं। भारत को मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीते हुए काफी समय हो गया है। मैं ऐसा व्यक्ति बनना चाहता हूं जो भारत को ऐसा करने में मदद करे। उसके लिए आपको चीजों को अलग तरह से करने की जरूरत है।आपको बहुत सी चीजों से अवगत होने की जरूरत है और कोशिश करना कि आप वह खिलाड़ी बनें, जिसे लोग नोटिस करें और कहें कि वह कुछ खास कर रहा है। हर दिन मैं अपने मन में इसी इरादे से अभ्यास करता हूं। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती हैं, आपको बहुत फिट रहने की आवश्यकता होती है।”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी

आईपीएल में इस प्रदर्शन की मदद से कार्तिक की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई। फिर उन्हें आयरलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज और एशिया कप में चुना गया। हालांकि, एशिया कप में वह ग्रुप स्टेज के बाद नहीं खेल पाए। सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली।

भारत के पहले टी-20 आई मैच में खेले थे

भारत के लिए अब तक 160 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके कार्तिक ने जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20आई में मैदान पर कदम रखा, तो उन्होंने तीन साल बाद भारत के लिए अपना पहला मैच खेला। बता दें कि कार्तिक ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टी20 आई मैच खेला था और उन्होंने नाबाद 31 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया था। वह और रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का भी हिस्सा थे, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत जीता था।