Will Australia will Won T20 World Cup 2022: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपने ताजा यूट्यूब वीडियो में कहा है कि न्यूजीलैंड के इस पर सेमीफाइनल में भी पहुंचने की संभावना नहीं है। यही नहीं, उन्होंने एक ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया के लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे पता है कि आयोजन करने वाली कोई भी टीम अब तक टी20 विश्व कप चैंपियन नहीं बनी है। ना ही कोई टीम अपना खिताब बचा पाई है… लेकिन ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को देखिए। बैटिंग पावरहाउस है। उनके पास गेंदबाजी में भी विकल्प हैं। फिंच (एरोन) फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैक्सवेल (ग्लेन) को भी फॉर्म मिलेगा। ऐसी कौन सी जगह है, जहां वे दस्तक नहीं दे रहे हैं?’ आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद तो यही लगता है कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप 2022 जीतने की संभावना लगती है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, लोग उनकी संभावना में जरा भी दम नहीं बता रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड के टी20 विश्व कप में संभावना पर चर्चा की। उन्होंने दावा कि डेवोन कॉनवे टी20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘ऑल दे वे, डेवोन कॉनवे। कॉनवे अंडररेटेड खिलाड़ी है। कोई इसकी बात नहीं करता, लेकिन जब वह फॉर्म में आता है, जोकि वह पहले ही आ चुका है, तो हर मैच में रन बनाता है।’
उन्होंने कहा, ‘आप कहेंगे कि न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट सबसे ज्यादा विकेट लेंगे, लेकिन मैं कहूंगा कि टिम साउदी लेंगे। टिम साउदी नई गेंद, टिम साउदी पुरानी गेंद, वे विकेट लेते हैं। आईपीएल में चाहे जैसे भी उनके आंकड़े रहते हों, लेकिन जब वह न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं तो मुश्किल ओवर डालते हैं। वह डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हैं। महंगे थोड़े पड़ सकते हैं, लेकिन विकेट चटकाते हैं, इसलिए मैं कह रहा हूं कि टिम साउदी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेंगे।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘हाइएस्ट स्ट्राइक रेट ग्लेन फिलिप्स का रह सकता है। हालांकि, मुझे ऐसा लगता है कि अंतिम बार के फाइनलिस्ट जो हैं, इस बार सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे। ऐसा मुझे लगता है।’ आईसीसी विश्व कप 2021 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। तब कीवी टीम को कंगारुओं के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था।