टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड और आगामी न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का हिस्सा होने वाले दो खिलाड़ी फिटनेस से जूझ रहे हैं। हाल ही में जहां तिलक वर्मा की एबडोमिनल सर्जरी की खबर आई थी। वहीं अब वाशिंगटन सुंदर की पसलियों की चोट ने टीम के लिए समस्या बढ़ा दी है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार सुंदर के भी विश्व कप खेलने पर सस्पेंस है।

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का ODI करियर खतरे में; टी20 से ले चुके रिटायरमेंट, अब तीसरे वनडे से होंगे बाहर?

तिलक वर्मा पहले से ही बाहर हैं और वह न्यूजीलैंड सीरीज के पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो चुके हैं। इतना ही नहीं वाशिंगटन सुंदर को लेकर भी जानकारी सामने आई थी कि वह पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर वाशिंगटन विश्व कप से भी बाहर हुए तो उनकी जगह कौन ले सकता है? हालांकि, अभी बीसीसीआई द्वारा ना ही तिलक और ना ही सुंदर की जगह रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है।

वाशिंगटन सुंदर को रिप्लेस करने के लिए ये हैं 3 विकल्प:-

1- आयुष बडोनी

आयुष बडोनी को हाल ही में न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। अभी हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।

अब देखना होगा पहले की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अगर उन्हें मौका मिला तो वह कैसा परफॉर्म करते हैं। या फिर घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें टी20 स्क्वाड में भी चुना जाएगा। वह टी20 विश्व कप के लिए भी सुंदर का विकल्प बन सकते हैं।

2- शाहबाज अहमद

वाशिंगटन सुंदर के दूसरे विकल्प के रूप में शाहबाज अहमद का नाम भी सामने आ सकता है। शाहबाज भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी कर चुके हैं। उनके नाम 3 वनडे में तीन और दो टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट भी दर्ज हैं।

शाहबाज को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले 6 पारियों में से तीन में अर्धशतक और एक में शतक लगाते हुए भी देखा गया था। उन्होंने गेंदबाजी में भी 6 पारियों में 6 विकेट अपने नाम किए थे। अगर अनुभव के साथ मैनेजमेंट गया तो शाहबाज अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

U19 World Cup 2026 Points Table: भारत-यूएसए मैच के बाद अंकतालिका, टीम इंडिया नंबर 1; ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज-गेंदबाज

3- रियान पराग

रियान पराग पिछले कुछ समय से चोट के कारण क्रिकेट फील्ड से दूर हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया था। अगर वह फिट होते हैं तो वह भी वाशिंगटन सुंदर के रूप में अच्छे विकल्प हो सकते हैं। पराग के पास तीन-चार ओवर टी20 में निकालने के अलावा अच्छी बैटिंग की भी काबिलियत है।

रियान पराग के नाम की वकालत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी की है। उनको तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट का भी ऑप्शन बताया जा रहा था। उन्होंने भारत के लिए एक वनडे इंटरनेशनल और 9 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं। उनके नाम एक वनडे में 15 रन और तीन विकेट दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 9 टी20 इंटरनेशनल में 106 रन बनाए हैं और चार विकेट भी लिए हैं।