भारत को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने वाले पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ नजर आएंगे। टी20 विश्व कप 2026 से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप से पहले राठौड़ की यह नियुक्ति श्रीलंका के लिए बड़ी रणनीतिक चाल मानी जा रही है।
रिंकू ने विजय हजारे में मचाई तबाही, 281 गेंदों पर ठोके 408 रन; इतने की औसत से रन बना रहे नंबर 1
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए गुरुवार आठ जनवरी 2026 को श्रीलंका का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया। श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘श्रीलंका क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को श्रीलंका राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।’ इसके अनुसार, ‘उन्हें सलाहकार आधार पर नियुक्त किया गया है और उनका मुख्य ध्यान आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी पर होगा।’
10 मार्च तक श्रीलंकाई टीम के साथ रहेंगे
विक्रम राठौड़ 18 जनवरी से जिम्मेदारी संभालेंगे और 10 मार्च तक टीम के साथ रहेंगे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर विक्रम राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेले हैं। 56 वर्षीय विक्रम राठौड़ सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहे। वह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के लेवल तीन कोच हैं। वह आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के सहयोगी स्टाफ में भी शामिल हैं।
2019 से 2024 तक भारतीय टीम का हिस्सा थे विक्रम राठौड़
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौड़ पहले सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक भारतीय सीनियर मेन्स टीम के बल्लेबाजी कोच थे। वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लीड असिस्टेंट कोच भी हैं।
यह नियुक्ति श्रीलंका की ओर से आर श्रीधर की सेवाएं लेने के एक महीने बाद हुआ है। फील्डिंग कोच के तौर पर श्रीधर की भूमिका भी इसी तरह अस्थायी है और वर्ल्ड कप पर फोकस है। श्रीधर भी भारतीय कोचिंग सेटअप के एक और पूर्व सदस्य हैं। 269 का लक्ष्य, स्कोर 90/7; फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने जीती हारी बाजी, IPL नीलामी में लगी थी 8.40 करोड़ की बोली
