भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। इंजरी के कारण टीम के दो खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टोनी डी जोर्जी और डोनोवोन फरेरा इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, वहीं उनकी जगह दो खिलाड़ियों की किस्मत खुली है।

आईसीसी की चेतावनी के बाद भी भारत नहीं आएगा बांग्लादेश, फिर भी BCB को विश्व कप में खेलने की उम्मीद

साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में दो धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। रियान रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स की साउथ अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में वापसी हुई है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज सीरीज में भी यह दोनों खिलाड़ी नजर आएंगे। इतना ही नहीं डेविड मिलर की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ रुबिन हरमन को टीम में शामिल किया गया है। मिलर की वर्ल्ड कप में उपलब्धता पर संशय है।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

ऐडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, रुबिन हरमन, मार्को यान्सन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिकल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

ऐडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, मार्को यान्सन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिकल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स।

अभिषेक शर्मा को वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग का बनाएं हिस्सा, टीम इंडिया के मैनेजमेंट को पूर्व क्रिकेटर की सलाह

साउथ अफ्रीका ग्रुप डी में मौजूद

साउथ अफ्रीका की टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप डी में मौजूद है। ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और यूएई के साथ मौजूद है। साउथ अफ्रीका विश्व कप में अपना पहला मैच 9 फरवरी को कनाडा के खिलाफ खेलेगी और अपना अभियान शुरू करेगी। पिछले टी20 वर्ल्ड कप (2024) की रनर अप भी है दक्षिण अफ्रीका