फरवरी-मार्च 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब 20 में से 19 टीमें पक्की हो गई हैं। जारी ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर में से नेपाल और ओमान ने इस आईसीसी इवेंट के लिए अपना टिकट कटा लिया है। वहीं अब बचे हुए एक स्थान के लिए चार टीमों के बीच जंग है। जंग में यूएई, जापान, समोआ और कतर की टीमें शामिल हैं। अब देखना होगा कि इनमें से कौन सी टीम टूर्नामेंट की 20वीं और आखिरी टीम बनती है।
भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए हाल ही में अफ्रीकन क्वालिफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई किया था। नामीबिया ने 2021, 2022 और 2024 के बाद लगातार चौथी बार क्वालीफाई किया था। जबकि पिछली बार इस टूर्नामेंट नहीं खेल पाई जिम्बाब्वे ने टिकट हासिल किया था। उससे पहले यूरोपियन क्वालिफायर में पहली बार क्रिकेट के आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इटली ने क्वालिफाई करते हुए इतिहास रचा था।
नेपाल और ओमान का अजेय प्रदर्शन
अगर नेपाल और ओमान की बात करें तो इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अजेय प्रदर्शन किया है। ओमान की टीम हाल ही में एशिया कप 2025 का भी हिस्सा थी। जबकि नेपाल ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया था। इस टूर्नामेंट में भी ग्रुप स्टेज और फिर सुपर सिक्स में भी टिकट हासिल करने तक दोनों टीमें अजेय रही हैं।
कौन-कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा?
अगर भारत में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों की बात करें तो 19 नाम तय हैं और बस एक नाम कंफर्म होना बाकी है। अभी तक भारत और श्रीलंका को बतौर मेजबान सीधी एंट्री मिली थी। श्रीलंका भी भारत के साथ इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेगा। इसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को इस टूर्नामेंट का टिकट रैंकिंग के आधार पर मिल गया था।
इसके बाद रीजनल क्वालिफायर से यूएसए, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल और ओमान ने अभी तक क्वालिफाई किया है। अब एक टीम जापान, समोआ, कतर या यूएई में से कोई एक होगी।