टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में किया जाना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगे। जिसमें से कुछ टीमें रैंकिंग के आधार पर एंट्री पा चुकी हैं। वहीं भारत और श्रीलंका को मेजबान होने के नाते सीधी एंट्री मिली है। अब इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली नामीबिया 16वीं टीम बन गई है। नामीबिया ने जारी अफ्रीका क्वालीफायर के पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को 63 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। अब इस टूर्नामेंट के लिए सिर्फ चार टीमें और क्वालीफाई कर सकती हैं।

नामीबिया की टीम 2026 में चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी। इससे पहले इस टीम ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन भी किया है। साल 2021, 2022 और 2024 में भी नामीबिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे चुकी है। साल 2022 में टीम ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर भी किया था। यह नामीबिया के लिए टी20 क्रिकेट के इतिहास का एक यादगार पल है।

किसे-किसे मिल चुका टिकट?

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका की सीधी एंट्री के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को भी इस टूर्नामेंट का टिकट मिल चुका है। इसके अलावा अलग-अलग रीजनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो अमेरिकन क्वालीफायर में से यूएसए और कनाडा ने यह टिकट हासिल किया था। वहीं यूरोपियन क्वालीफायर में नीदरलैंड ने क्वालीफाई किया था और इटली ने भी इसी क्वालीफायर से वर्ल्ड कप का टिकट जीतकर इतिहास रचा था।

पहली बार इटली की टीम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलती नजर आएगी। वहीं जारी अफ्रीकन क्वालीफायर में से नामीबिया की टीम अपना टिकट टू वर्ल्ड कप पक्का कर चुकी है। अब अफ्रीकन क्वालीफायर में से ही केन्या या जिम्बाब्वे की टीम में से किसी एक को वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी। वहीं इसके बाद होने वाले एशिया और ईस्ट एशिया पैसेफिक क्वालीफायर में से तीन टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिलेगा। इस क्वालीफायर में कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी। 8 अक्टूबर से ओमान में जापान, कुवैत, कतर, ओमान, मलेशिया, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी, समोआ और यूएई की टीमें आपस में भिड़ेंगी।