भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन की जमकर तारीफ की है। इशान किशन ने लगभग दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी की। उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।

इशान के चयन ने चौंकाया

शनिवार 20 दिसंबर 2025 को मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मुख्यालय में सचिव देवजीत सैकिया, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें इशान किशन का नाम सभी के लिए चौंकाने वाला रहा।

SMAT में बनाए थे रिकॉर्ड 517 रन

इशान किशन ने झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 517 रन बनाए थे, साथ ही फाइनल में शतक भी जड़ा था। संजू सैमसन, जितेश शर्मा और वापसी कर चुके ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह के लिए प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी थी और इशान किशन को अंडरडॉग माना जा रहा था।

स्मृति मंधाना से आगे निकलीं जेमिमा रोड्रिग्स, श्रीलंका के खिलाफ की मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी

हालांकि, जब चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन पर चर्चा की और शीर्ष क्रम के विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना तो बैक-अप विकल्प के रूप में फॉर्म में चल रहे इशान किशन का नाम स्वाभाविक रूप से आगे आया।

यशस्वी जायसवाल नहीं बना पाए जगह

श्रीकांत ने इशान किशन की इस वापसी को चयनकर्ताओं का बेहतरीन फैसला बताया, भले ही इसकी कीमत शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुकानी पड़ी हो। यशस्वी जायसवाल को इस फॉर्मेट में सीमित मौके मिले हैं, जबकि वह 2024 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे।

रोहित शर्मा के मन में आया था संन्यास का विचार, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘यशस्वी जायसवाल के लिए मुझे बुरा लगता है। वह दुर्भाग्यशाली रहे, लेकिन इशान किशन विकेटकीपर भी हैं और ओपनिंग बल्लेबाज भी। इसी वजह से वह जितेश शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर बढ़त बना लेते हैं। इशान किशन एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। जब वह चल पड़ते हैं, तो रुकते नहीं। इशान किशन का चयन शानदार है।’

सेलेक्टर्स ने घरेलू क्रिकेट पर दिया ध्यान: श्रीकांत

उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन और प्रदर्शन के दम पर इशान किशन की वापसी हुई है। खास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि अपनी टीम को जिताया भी। मुझे इशान के लिए बहुत खुशी है। उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था और वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन उसके बाद अचानक गायब हो गए थे।’

इस तरह इशान किशन की घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी को पूर्व कप्तान ने पूरी तरह जायज और प्रशंसनीय करार दिया है। अभिषेक शर्मा नंबर 1, वैभव-प्रियांश भी लिस्ट में; ये हैं 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय